Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
जब भी बाहर जाते हैं और वहां से आते हैं, तो आपके पैरों से कई तरह के निगेटिव एनर्जी भी घर तक आ जाती है. इसलिए दरवाजे पर ही चप्पल-जूते को खोलकर और पैर धोकर अंदर आने के लिए कहा जाता है, आइए इसके कारण के बारे में जा…और पढ़ें

पैर धोते
हाइलाइट्स
- बाहर से आने पर पैर धोना जरूरी है.
- पैर धोने से निगेटिव एनर्जी और बैक्टीरिया से बचाव होता है.
- पैर धोने से थकान दूर होती है और मानसिक शांति मिलती है.
भागलपुर:- आप अपने लाइफ में कई छोटी-छोटी चीजों को करते होंगे, जिसे आप दिनचर्या का हिस्सा मानते हैं. लेकिन इसके पीछे धर्म व साइंस दोनों होता है. अगर आप कहीं बाहर से आते हैं, तो पैर को धोना अतिआवश्यक है. अगर नहीं धोते हैं, तो इससे आपको इंफेक्शन होने का भी डर रहता है. अक्सर बुजुर्ग लोग कहते हैं कि बाहर से आने के बाद बिना पैर धोए अंदर नहीं जाओ. इसके पीछे की कई वजह है, आइए इनके बारे में जानते हैं.
क्यों पैर धोना है आवश्यक?
दरअसल ज्योतिषाचार्य सौरभ मिश्रा के अनुसार, जब भी बाहर जाते हैं और वहां से आते हैं, तो आपके पैरों से कई तरह के निगेटिव एनर्जी भी घर तक आ जाती है. इसलिए दरवाजे पर ही चप्पल-जूते को खोलकर और पैर धोकर अंदर आने के लिए कहा जाता है, जिससे परेशानी न हो.
पैर धोने से कई तरह के हैं फायदे
जब आयुर्वेद के अनुसार देखें, तो आयुर्वेद के जानकार संजय सहाय Bharat.one को बताते हैं कि आप जब पुराने लोगों को देखते हैं, तो आप जब भी बाहर से आते हैं, आपका स्वागत पानी से ही होता था. दरअसल जब आप ठंडे पानी से पैर को धोते हैं, तो आपकी थकान दूर हो जाती है. बाहर से आने वाले बैक्टीरिया से बचाव भी होता है. इतना ही नहीं, सोने से पहले आप जरूर पैर धोकर बेड पर जाए. इससे नींद अच्छी आती है और ऐसा करने से तनाव कम होता है. मानसिक शांति भी बनी रहती है. इससे पैर हेल्दी बने रहने के साथ-साथ इंफेक्शन से भी दूरी बनी रहती है.
एथलीट फुट जैसी समस्या से होता है बचाव
आपको बता दें कि अगर आलस की वजह से पैर धोने से बचते हैं या फिर मोजे की वजह से पैर को सुरक्षित मानते हैं, तो ये गलती न करें. दरअसल पैरों में पसीना आने की वजह से बैक्टीरिया पैर में रहता है. इसलिए जूता पहनने के बाद भी पैर धोना चाहिए. लेकिन पैर धोने के भी सही नियम हैं. आप पहले अपने हाथों को अच्छे से वॉश करें उसके बाद पैर को अच्छे से धोएं. गर्मी के मौसम में ठंडे पानी व ठंड के मौसम में गुनगुना पानी से पैर को धोएं. आपका मन शांत रहेगा और आप तनाव मुक्त भी रहेंगे.
Bhagalpur,Bihar
January 29, 2025, 20:23 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-after-come-back-home-outside-necessary-to-wash-feet-reasons-both-religious-and-scientific-local18-8994683.html