Home Lifestyle Health इस पेड़ की पत्तियों में जादू, चाय से दूर हो जाएंगी ये...

इस पेड़ की पत्तियों में जादू, चाय से दूर हो जाएंगी ये घातक बीमारियां, इसमें भी रामबाण

0


Last Updated:

Harsangar leaf benefits : पुराने समय से ही इसका उपयोग घरेलू नुस्खे के रूप में होता आया है. इसका पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर है. आयुर्वेदिक डॉक्टर इसके कई फायदे बताते हैं.

X

हरसिंगार या पारिजात के अनेकों फायदे…

हाइलाइट्स

  • हरसिंगार की पत्तियों से चाय जोड़ों के दर्द में राहत देती है.
  • डेंगू और मलेरिया बुखार में हरसिंगार का काढ़ा फायदेमंद है.
  • हरसिंगार के बीज हृदय रोग और बालों की समस्याओं में कारगर हैं.

बलिया. एक ऐसा अद्भुत पेड़ जिसकी चाय चमत्कारिक परिवर्तन ला सकती है. इसकी जड़, पत्ती, तना, बीज, छाल इत्यादि से अनेक गंभीर रोगों में रामबाण औषधि का काम करती हैं. इसकी खासियत और फायदे हैरान करने वाले हैं. वायरल फीवर के लिए ये सटीक दवा है. प्राचीन काल से ही इसका प्रयोग घरेलू नुस्खे के तौर पर होता आया है. हरसिंगार या पारिजात के नाम से जाना जाने वाला ये पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर है. राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया (MD और पीएचडी इन मेडिसिन) चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह इसके फायदे गिनाती हैं.

चिकित्सा क्षेत्र में सात साल का अनुभव रखने वालीं डॉ. प्रियंका कहती हैं कि हरसिंगार के इस पेड़ की पत्तियां खुरदरी होती हैं. इसके पत्ते, बीज, छाल और जड़ सबमें औषधि है. आयुर्वेद में भी हरसिंगार के अनेक फायदे गिनाए गए हैं. हरसिंगार की पत्ती और फूल का चाय यानी काढ़ा बनाकर पीने से जोड़ों का दर्द और सूजन खत्म होता है.

बुखार में रामबाण

अगर इसके पत्तों और छाल का काढ़ा बनाकर सेवन किया जाए तो बुखार, खासकर डेंगू और मलेरिया में जल्द आराम मिलता है. इसके पत्ते और फूल का पेस्ट बनाकर लेप करने से दाद, खाज, और खुजली से निजात मिलती है. हरसिंगार में एंटी-ऑक्सीडेंट ही नहीं बल्कि, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं. ये शरीर में रोग नहीं होने देता है. इसके बीज हृदय रोग सहित बालों की तमाम समस्याओं से निजात दिलाने में बेहद कारगर हैं.

कब्ज में राहत, साइटिका में लाभ

हरसिंगार की पत्तियों का काढ़ा कब्ज की समस्या को दूर करने मददगार है. इसकी पत्तियों और फूलों का प्रयोग साइटिका रोग में होने वाले असहनीय दर्द में किया जाता है. ये गठिया, सांस, बालों का गंजेपन और बालों में रूसी यानी डैंड्रफ की समस्या आदि में भी बेहद लाभकारी है.

सावधानी- ये एक औषधि है. इसलिए, किन्हीं परिस्थितियों में हानिकारक भी हो सकती है. अतः आयुर्वेद एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही इसका सेवन करें.

homelifestyle

इस पेड़ की पत्तियों में जादू, चाय से दूर हो जाएंगी ये घातक बीमारियां


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-magical-tree-drink-tea-made-from-harsangar-leaf-many-diseases-will-be-cured-local18-9130526.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version