Wednesday, November 5, 2025
25 C
Surat

कंटीली झाड़ियों वाला ये पौधा है दवाओं का भंडार… दर्द, बुखार का ‘काल’ ! गायब कर देगा मोटापा – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Use Of Achyranthes Aspera : आमतौर पर खेतों और रास्तों के किनारे उगने वाला अपमार्ग (Achyranthes aspera) एक जंगली पौधा लगता है, लेकिन इसके भीतर छिपे अनेक औषधीय गुण हैं. आयुर्वेद में इसे दर्द, बुखार, त्वचा रोग, और मोटापे जैसी समस्याओं के इलाज में वरदान माना गया है. इसकी जड़, पत्तियां और बीज कई आयुर्वेदिक दवाओं में उपयोग किए जाते हैं, जो शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं.

LOCAL 18

हमारा भारत देश पुरातन काल से ही आयुर्वेद का जनक कहा जाता है. गंभीर से गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए पुरातन काल से ही भारतवासी आयुर्वेद अधिक औषधि का ही इस्तेमाल करते रहे हैं. आयुर्वेद में वनस्पतियों के विविध स्वरूपों का रोग चिकित्सा के लिए उपयोग किया जाता है. यूं तो भारत में बहुत सारी वनस्पतियां अथवा जड़ी बूटियां है जो विभिन्न रोगों के उपचार के लिए पृथक पृथक स्वरूपों में प्रयोग में लाई जाती हैं.

LOCAL 18

प्रत्येक वानस्पतिक औषधि का अपना एक अलग ही महत्व है. परंतु कुछ वानस्पतिक जड़ी बूटियां मानव जीवन के लिए अत्यधिक लाभदायक हैं. जिनका प्रयोग करने से शरीर में होने वाले विभिन्न बीमारियों से लोगों को राहत देने में सहायक होती हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही वानस्पतिक औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं जो मुख्यत:जंगलों में पाई जाती है.जी हां, हम बात कर रहे हैं औंघा या अपामार्ग की जिसे समन्यताय: बोल चाल की भाषा में लोग लटजीरा के नाम से जानते हैं.

LOCAL 18

यह पौधा ग्रामीण अंचल क्षेत्र में खरपतवार के रूप में अत्यधिक देखने को मिलता है. इस पौधे का प्रत्येक भाग उपयोगी होता है.इस कंटीले पौधे की खास बात यह है कि इसके संपर्क में आने से इसके कांटे आपके हाथ पैर एवं कपड़ों पर चिपक जाते हैं. आयुष चिकित्सक डॉ स्मिता श्रीवास्तव के मुताबिक अपामार्ग यानी की लटजीरा ग्रामीण अंचल क्षेत्र में देखने को मिलता है. जिसे आम लोग खरपतवार के रूप में ही जानते हैं.

LOCAL 18

परंतु आयुर्वेद में इसका उपयोग कई बीमारियों को दूर करने में प्रयोग में लाया जाता है. परंतु, इसमें भी सबसे फायदेमंद इस पौधे की जड़ होती है जो दांतों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है .

LOCAL 18

डॉ स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण अंचल क्षेत्र में पाया जाने वाला औंघा यानी की अपामार्ग को समन्यतायः लोग खरपतवार के रूप में ही जानते है. लेकिन यह एक औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है.

LOCAL 18

अपामार्ग खाने से ताकत आती है. यह पाचनशक्ति बढ़ाने के लिए यह पौधा काफी फायदेमंद है. इसके बीजों को पीसकर गर्म करने से और दर्द वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है. इसके बीजों की खीर बनाकर खाने से कई दिन तक भूख नहीं लगती और शरीर कमजोर नहीं होता है, साथ ही मोटापा दूर करने में मददगार होता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कंटीली झाड़ियों वाला ये पौधा है दवाओं का भंडार… दर्द, बुखार का ‘काल’ !


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-apamarg-plant-identification-medicinal-properties-of-achyranthes-aspera-in-hindi-local18-9818609.html

Hot this week

Mercury in second house। बुध दूसरे भाव के प्रभाव और उपाय

Mercury In 2nd House: जन्म कुंडली में हर...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img