Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

करीना कपूर की सबसे पसंदीदा फूड है ये खिचड़ी, सप्ताह में 4 दिन करती हैं सेवन, जानें रेसिपी – Jharkhand News


Last Updated:

Health Tips: करीना कपूर हफ्ते में 4 दिन हरी मूंग दाल की खिचड़ी खाना पसंद करती हैं. रांची की शालिनी और डॉक्टर प्रभात इसे हेल्दी और वजन घटाने में कारगर मानते हैं. आइये जानते हैं इसके खाने के फायदे के बारे में…

रांची: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने कई इंटरव्यू में यह कह चुकी हैं कि वह हफ्ते में 4 दिन खिचड़ी खा कर रहती है. यह उनका सबसे कंफर्ट और सबसे फेवरेट फूड है. ऐसे में ये खिचड़ी सबसे हेल्दी मानी जाती है. कांसेपशिन या फिर पेट की समस्याओं से राहत दिलाता है. ऐसे में आज हम आपको हरी मूंग दाल का स्वादिष्ट और हेल्दी खिचड़ी बनाने का तरीका बताएंगे. आइये जानते हैं इसके बारे में.

रांची की फेमस कुकिंग एक्सपर्ट शालिनी बताती हैं कि करीना कपूर खान खासतौर पर हरी मूंग दाल वाली खिचड़ी खाना पसंद करती हैं. दरअसल, हरी मूंग दाल में काफी उच्च मात्रा में प्रोटीन होता है. जो आपकी बॉडी में मसल्स गेन में मदद करता है और बॉडी के सेल को रिपेयर करता है. सबसे पहले आपको एक कटोरी हरी मूंग दाल लेना होगा और अच्छा होगा अगर इससे आप रात भर फुला दें.

बनाना है सबसे आसान

उन्होंने बताया कि ये बनाना भी काफी आसान है. इसके लिए आपको हरी मूंग दाल एक कटोरी ले लेना है और साथ में आधा कप चावल और आधा कप अपना मनपसंद दाल ले सकते हैं और इन सभी को आपको प्रेशर कुकर में पानी डालकर बैठा लेना है. कम से कम 5 सिटी लग जाए, तो फिर आपको छौंक लगाना है.

छौंक लगाने के लिए आपको टमाटर, बारीक कटा हुआ प्याज, थोड़ा सा गाजर मटर, थोड़ा सा गोभी, थोड़ा सा काजू ले लेना है और उसे हल्के तेल में फ्राई कर लें. उसमें थोड़ा जीरा पाउडर लाल मिर्च यह सारी चीज डाल दें. जब अच्छे से पक जाए, तो यह सारा का सारा आप खिचड़ी में डाल दें और अच्छे से मिला लें और 5 मिनट तक पकने दें.

वजन घटाने में है कारगर

रांची के डाइटिशियन डॉक्टर प्रभात बताते हैं कि हरी मूंग दाल की खिचड़ी की खासियत यह है कि वजन घटाने में कारगर है. आप इसे हफ्ते में सातों दिन खा लीजिये और आप देखेंगे एक हफ्ते में ही 2-3 किलोग्राम आपका वजन गायब हो गया है. क्योंकि इसमें प्रोटीन उच्च और कैलरी कम होती है. बॉडी को अंदर से ताकत और खासतौर पर आपके पेट को अंदर से ठंडा और साफ करता है, जिससे बॉडी के टॉक्सिन निकल जाते हैं और चेहरे पर भी ग्लो आता है.

authorimg

Brijendra Pratap

बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि…और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

करीना कपूर की सबसे पसंदीदा फूड है ये खिचड़ी, सप्ताह में 4 दिन करती हैं सेवन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-tips-kareena-kapoor-favorite-green-moong-dal-khichdi-effective-for-weight-loss-local18-ws-kl-9627581.html

Hot this week

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img