Last Updated:
Health Tips: आयुर्वेदिक वैद्य राम लखन सैनी ने कहा कि कुकरौंधा नाम की घास का उपयोग सबसे ज्यादा सर्दी के मौसम में किया जाता है. ठंड के सीजन में बच्चों को सर्दी बहुत पकड़ती है. इस सर्दी को दूर भगाने के लिए आज भी ग्रामीण इलाकों में कुकरौंदा औषधि का उपयोग किया जाता है.
छतरपुर जिले में एक ऐसी भी घास पाई जाती है. जिसके औषधीय गुणों को जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ठंड के मौसम में जिले में कुकरौंधा नाम की घास देखने को मिल जाती है.इसका पौधा आमतौर पर नमी वाली जगहों पर पाया जाता है. इसे कुकरोदा, कुकुरवंदा, कुकुंगा भी कहा जाता है. इस पौधे में से कपूर जैसी गंध आती है. कुकरौंधा के पत्ते हरे होते हैं. वहीं इसके फूल पीले होते हैं जो रुई के रेशों के समान होते हैं, जो हवा चलने पर उड़ जाते हैं. यह पौधा बारिश के मौसम में अपने आप उगता है.
कुकरौंधा में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. इसके फायदों और औषधीय गुणों के कारण ही कई आयुर्वेदिक विशेषज्ञ अनेक रोगों के घरेलू इलाज के रूप में इसके उपयोग की सलाह देते हैं. आयुर्वेदिक वैद्य राम लखन सैनी बताते हैं कि छतरपुर जिले में एक ऐसी भी घास पाई जाती है. जिसका उपयोग सालों से यहां के लोग औषधि के तौर पर कर रहे हैं. इस घास को ग्रामीण इलाकों में कुकरौंधा कहा जाता है.
पत्तियों को पानी के साथ उबाल लें
वैद्य राम लखन बताते हैं कि कुकरौंधा नाम की घास का उपयोग सबसे ज्यादा सर्दी के मौसम में किया जाता है. ठंड के सीजन में बच्चों को सर्दी बहुत पकड़ती है. इस सर्दी को दूर भगाने के लिए आज भी ग्रामीण इलाकों में कुकरौंदा औषधि का उपयोग किया जाता है. सबसे पहले इस घास की पत्तियों को तोड़ लेना है. इसके बाद इसकी पत्तियों को पानी के साथ गर्म कर लेना हैं या गुनगना कर लेना हैं. इसके बाद इसे छान लेना है. फिर इसी से बच्चों की मालिश कर देनी है. साथ ही इसे बड़े भी मालिश कर सकते हैं.
ऐसे करें मालिश
सबसे पहले बच्चे को धूप में ले आएं. इसके बाद उसके कपड़े उतार दें. फिर बच्चे के सिर पर मालिश करनी है. इसके बाद कान में मालिश करनी है. फिर छाती और तलवे में मालिश कर देना है. इसके बाद पूरे शरीर में मालिश कर देनी है.
मिलता है मिनटों में आराम
मालिश कर देने के बाद सर्दी-जुकाम में आराम मिलना शुरू हो जाता है. कैसी भी सर्दी हो, मालिश करने से सिसकने लगता है. जैसे बच्चों की नाक बंद होने लगती है तो वह भी खुल जाती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kakronda-medicine-it-looks-like-a-small-grass-but-it-cures-cold-and-cough-know-expert-tips-local18-9882045.html
