Last Updated:
Natural Earwax Remover: कान के मैल को साफ करने के लिए कुछ आयुर्वेदिक नुस्खों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनसे आप बिना परेशानी के आसानी से कान साफ कर पाएंगे.
देसी जुगाड़ से हटेगा आपके कानों में जमा मैल
हाइलाइट्स
- सरसों का तेल कान के मैल को नरम करता है.
- लहसुन और तिल का तेल संक्रमण से बचाते हैं.
- नारियल तेल कान की त्वचा को पोषण देता है.
Natural Earwax Remover: कान हमारे शरीर का एक बेहद खास हिस्सा है, जिसकी सफाई और देखभाल समय-समय पर जरूरी होती है. कान में बनने वाला मैल (ईयरवैक्स) प्राकृतिक रूप से कान को धूल, बैक्टीरिया और कीड़ों से बचाने का काम करता है, लेकिन जब यह ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है तो सुनने में परेशानी, खुजली या संक्रमण का कारण भी बन सकता है. बाजार में मिलने वाले ईयरबड्स या कैमिकल युक्त ईयर ड्रॉप्स का इस्तेमाल को नुकसान पहुंचा सकता है.
आयुर्वेद में ऐसे कई प्राकृतिक उपाय बताए गए हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के कान की सफाई करते हैं. लोकल18 ने आयुर्वेद के जानकार जगदीश सेमवाल से उन तरीकों को जानने की कोशिश की, जिनके जरिए आप घर पर भी अपने कान में जमे मैल को बाहर निकाल सकते हैं. लेकिन सबसे खास बात यह है कि इन्हें बेहद सावधानी से करना होगा. आइए, विस्तार से समझते हैं.
सरसों का तेल
सरसों के तेल को हल्का गुनगुना करें और रात को सोने से पहले 1–2 बूंद कान में डालें. फिर सिर को तिरछा करके कुछ देर के लिए आराम करें. गुनगुना तेल जमा हुआ मैल नरम करता है और अगले दिन साफ कपड़े से बाहर निकाला जा सकता है. यह कान में सूखापन और खुजली को भी दूर करता है.
लहसुन और तिल का तेल
2 लहसुन की कलियों को तिल के तेल में तब तक गर्म करें जब तक वो भूरी न हो जाएं. फिर तेल को छानकर ठंडा करें और 1-2 बूंद कान में डालें. लहसुन में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण संक्रमण से बचाते हैं, जबकि तिल का तेल कान के अंदर फंसे मैल को बाहर निकालने में मदद करता है.
नारियल तेल
गुनगुना नारियल तेल कान में 2 बूंद डालें. कुछ देर बाद कान को साफ सूती कपड़े से पोंछ लें. नारियल तेल न केवल मैल को हटाता है, बल्कि संक्रमण से बचाव करता है और कान की त्वचा को पोषण भी देता है.
अदरक और तुलसी रस
तुलसी और अदरक का ताजा रस निकालें और बराबर मात्रा में मिलाएं. कान में 1-2 बूंद डालें. इस मिश्रण में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण और जलन से राहत देते हैं. यह कान की गहराई तक सफाई करता है.
प्याज का रस
प्याज में मौजूद सल्फर कंपाउंड जमा हुए ईयरवैक्स को धीरे-धीरे ढीला करने में मदद करते हैं. एक मध्यम आकार का प्याज लें और उसे कद्दूकस करें या पीस लें. सूती कपड़े में रखकर इसका रस अच्छी तरह निचोड़ लें. इस रस को हल्का गुनगुना कर लें (बहुत गर्म न करें). अब एक ड्रॉपर या चम्मच की मदद से 1 बूंद रस कान में डालें. 5-0 मिनट तक सिर को टेढ़ा करके रखें ताकि रस अंदर काम कर सके. फिर सिर सीधा करके मुलायम कपड़े से बाहरी हिस्सा साफ करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/ayurvedic-home-remedies-to-remove-excess-earwax-safely-and-naturally-local18-9158167.html







