Home Lifestyle Health कान के दर्द में अचूक उपाय है यह किचन का सामान, सिर्फ...

कान के दर्द में अचूक उपाय है यह किचन का सामान, सिर्फ 5 मिनट में मिल जाता है आराम, ऐसे बनाएं

0


Last Updated:

Ear Ache Relief Remedy : कान के दर्द में सरसों के तेल और लहसुन का घरेलू नुस्खा अपनाएं, तुरंत राहत मिलेगी. आयुर्वेद कॉलेज दरभंगा के प्राचार्य डॉक्टर शंभू शरण ने बताया.

X

Darbhanga 

हाइलाइट्स

  • कान के दर्द में सरसों का तेल और लहसुन का उपयोग करें.
  • लहसुन को सरसों के तेल में पका कर कान में डालें.
  • आयुर्वेदिक उपचार से कान के दर्द में राहत मिलती है.

दरभंगा : अचानक से यदि आपके कानों में दर्द हो रहे हैं और समय रात का है तो आप चिंतित हो जाते हैं खासकर जब वह दर्द घर के किसी छोटे बच्चों के कानों में हो रहा हो तो आयुर्वेद में हर तरह की बीमारियों के उपाय होते हैं और खास बात यह है कि इस कान के दर्द के लिए आप घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं और उससे राहत भी पा सकते हैं. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए आयुर्वेद कॉलेज दरभंगा के प्राचार्य डॉक्टर शंभू शरण बताते हैं कि कान के दर्द में घरेलू नुक्से कि यदि हम बात करें तो आपके किचन में ही वह दवा छुपी है. जरूरत है उसे पहचानने की और उसके उपयोग की.

कान के दर्द में इन सब बातों का रखें ख्याल
आगे बताते हैं कि कान के दर्द का जो सवाल है उसमें दो-तीन बातें होती हैं, यानी कोई बच्चा है और कान के दर्द में उसे पता नहीं चल पा रहा है कहीं कान में कीड़ा तो नहीं चला गया. तो सबसे पहले आप यह कंफर्म कर लीजिए कि कान में कोई कीड़ा नहीं गया है और फिर भी कान में दर्द कर रहा है. खासकर वह बच्चा है तो आमतौर पर घरों में परेशानी होती है कि रात के वक्त में आप यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में है तो कहीं नहीं जा सकते हैं. तो इसमें सबसे जो सरल उपचार है उसमें सबके घर में सरसों का तेल होता है और लहसुन भी होता है.

इसमें सरसों के तेल में लहसुन को डाल कर उसको धीमी आंच पर पका लें, लहसुन को थोड़ा सा लाल होने दें उसके बाद जो तेल है वह हल्का सुसुम टाइप का गर्म होना चाहिए फिर उस तेल को बच्चें के कान में दो से तीन ड्रॉप डालिए और फिर 5 मिनट इंतजार कीजिए. यदि सुधार नहीं होता है तो फिर दोबारा दीजिए ऐसा दो से तीन बार करने से तत्काल कान के दर्द से राहत मिल जाएगा. आयुर्वेद भारत की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है. ऐसा उपचार पहले ऋषि मुनियों के द्वारा किया जाता था जो आज आयुर्वेद के रूप में इस आधुनिक तौर में भी कारगर साबित हो रहा है.

homelifestyle

कान के दर्द में अचूक उपाय है यह किचन का सामान, सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा आराम

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-the-surefire-remedy-for-earache-is-hidden-in-your-kitchen-local18-9140045.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version