Home Lifestyle Health किडनी इंफेक्शन के लक्षण: जानें कारण और इलाज

किडनी इंफेक्शन के लक्षण: जानें कारण और इलाज

0


Last Updated:

Symptoms of kidney infection: किडनी इंफेक्शन को पायलोनेफ्राइटिस कहते हैं, जो बैक्टीरिया या वायरस से होता है. कई बार ये यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के बैक्टीरिया का किडनी तक पहुंचने के कारण भी होता है. इसके लक्षणों…और पढ़ें

किडनी इंफेक्शन होने से पहले दिखते हैं ये लक्षण, मूत्र का ये रोग होता है कारण

यूरिनरी ट्रैक्ट में संक्रमण होने पर किडनी इंफेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है.

हाइलाइट्स

  • किडनी इंफेक्शन को पायलोनेफ्राइटिस कहते हैं.
  • पेशाब में दर्द, उल्टी, बुखार, पीठ दर्द इसके लक्षण हैं.
  • समय पर इलाज न हो तो किडनी फेल हो सकती है.

Symptoms of kidney infection: किडनी हमारे शरीर की बेहद ही महत्वपूर्ण अंग है. यह कई तरह के जरूरी कार्य करती है जैसे शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को फिल्टर करती है. खून से अशुद्धियों को बाहर निकालती है. विषाक्त पदार्थों को छानती है. बॉडी से अतिरिक्त तरल पदार्थ को पेशाब के रूप में बाहर निकालती है. यह कुछ हॉर्मोन को भी प्रोड्यूस करती है. लिक्विड और इलेक्ट्रोलाइट के लेवल को बैलेंस करती है. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है. रेड ब्लड सेल्स का भी निर्माण करती है. हाई ब्लड प्रेशर, डिहाइड्रेशन, एलर्जी, दवाओं के साइड एफेक्ट्स, पेशाब से संबंधित कोई समस्या जैसे यूरिन इंफेक्शन, किडनी में स्टोन, पेशाब की नली में ब्लड क्लॉट होना, किडनी कैंसर, स्टमक कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर आदि भी किडनी फेलियर का कारण होते हैं.

अक्सर लोगों को खासकर महिलाओं में यूरिन इंफेक्शन होता है. इसका भी समय पर इलाज न कराया जाए तो आपकी किडनी संक्रमित हो सकती है. ऐसी स्थिति में गुर्दे अपना कार्य सही से नहीं कर सकेंगे. किडनी में इंफेक्शन होना एक गंभीर समस्या हो सकती है. यूरिन इंफेक्शन के कारण किडनी में इंफेक्शन होने पर कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं.

किडनी इंफेक्शन क्या है? (What is kidney infection)
वेबएमडी में छपी एक खबर के अनुसार, किडनी में इंफेक्शन होने को पायलोनेफ्राइटिस कहा जाता है. यह किसी बैक्टीरिया, वायरस के कारण होता है. इनकी वजह से किडनी के कार्य बाधित होते हैं. कई बार यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के कारण भी होता है. मूत्राशय का संक्रमण किडनी तक फैलने के कारण ये समस्या हो सकती है. ऐसे में मूत्राशय के संक्रमण का इलाज तुरंत शुरू कर देना चाहिए वरना ये नुकसानदायक बैक्टीरिया किडनी तक फैल जाते हैं. कुछ अन्य कारणों से भी किडनी इंफेक्शन हो सकता है.

किडनी इंफेक्शन के लक्षण (Symptoms of kidney infection)
यदि आपको किडनी में कोई गंभीर समस्या है तो इसके कुछ लक्षण नजर आते हैं. इनकी जांच समय पर न कराई जाए तो आपकी किडनी फेल भी हो सकती है. किडनी इंफेक्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए वरना किडनी फेल भी हो सकती है. यूरिन इंफेक्शन अधिक बढ़ने पर इंफेक्शन किडनी को भी प्रभावित कर सकता है. ऐसे में कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं, वे निम्न हैं-

यूरिन इंफेक्शन का इलाज जल्दी न कराया जाए तो किडनी पर असर हो सकता है. इससे गुर्दे में संक्रमण हो सकता है. इंफेक्शन को ठीक न किया जाए तो किडनी पर्मानेंट डैमेज हो सकती है.

पेशाब करने में दर्द होना
उल्टी होना, जी मिचलाना
पेट के नीचे वाले हिस्से में दर्द रहना
बुखार, कपकपी महसूस करना
पीठ, कमर में दर्द रहना
धुंधला या झागदार पेशाब होना
बिना पानी पिए भी पेशाब आना
मूत्र से बदबू आना
भूख न लगना
भ्रम की स्थिति उत्पन्न होना

गुर्दे में इंफेक्शन का इलाज
लक्षणों को देखकर डॉक्टर इसकी जांच करते हैं. यूरिन का सैंपल टेस्ट होता है. एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन के जरिए मूत्र मार्ग में किसी भी तरह की समस्या होने का पता लगाया जाता है. उसके बाद आगे का इलाज किया जाता है. कई बार इसे ठीक होने में दो सप्ताह का समय लग जाता है. जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें अधिक समय भी लग सकता है.

सूखा या भिगोया, वेट लॉस में किस तरह बादाम खाना है फायदेमंद? जानें भिगोने और सेवन का सही तरीका

homelifestyle

किडनी इंफेक्शन होने से पहले दिखते हैं ये लक्षण, मूत्र का ये रोग होता है कारण


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-do-urinary-tract-infections-cause-kidney-infections-symptoms-and-treatment-know-when-it-can-become-a-serious-problem-8988463.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version