Last Updated:
What is the ideal age to use diapers for baby: बच्चे को डायपर पहनाने की सही उम्र क्या है? अगर नहीं जानते तो इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रक्सि की गाइडलाइंस जानें क्या कहती हैं?

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की गाइडलाइंस फॉर डेंटल केयर डायपर्स एंड क्लोदिंग कहती हैं कि दुनिया के बहुत सारे हिस्सों में, यहां तक कि भारत में भी बहुत जगह बिना दवाब के टॉयलेट ट्रेनिंग शिशुपन से ही देनी शुरू कर दी जाती है. समय से बच्चों को सूसू और पॉटी कराने के मैथड और बार-बार कोशिश करने की वजह से यहां बच्चे कभी डायपर नहीं पहनते हैं. इसका एक बहुत बड़ा फायदा छोटे बच्चों की सेहत पर पड़ता है. वे फंगल इन्फेक्शन और यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से बच जाते हैं. इसके साथ ही इससे हर महीने डायपर में खर्च होने वाले पैसों की भी बचत होती है.
हालांकि बहुत सारे लोग सलाह देते हैं कि बच्चों को 18 से 24 महीने की उम्र में पॉटी, सूसू को लेकर सिखाना चाहिए. इस उम्र में बच्चे अच्छे से समझने लगते हैं. यही वो उम्र है जब बच्चे रात में ज्यादा देर तक ड्राई रहते हैं और दिन में गीला करते हैं. ऐसे में जब आपका बच्चा टॉयलेट ट्रेंड हो जाए तो आप उसको रात में डायपर पहनाना बंद कर सकते हैं और उसे रात में सोने से पहले टॉयलेट जाने और सुबह उठकर टॉयलेट जाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.
ऐसे में गाइडलाइंस के अनुसार देखें तो बच्चे को शुरू से ही टॉयलेट ट्रेनिंग देना ज्यादा अच्छा है. सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही डायपर्स पहनाएं. वहीं अगर पहना भी रहे हैं तो डेढ़ से 2 साल की उम्र तक डायपर लगाना बंद कर दें.

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/parenting-when-should-we-stop-using-diapers-for-baby-ideal-age-to-wear-diapers-guidelines-on-side-effects-and-benefits-ws-kl-9560835.html