Home Lifestyle Health किस उम्र में बच्चों को डायपर पहनाना कर दें बंद? पैसा ही...

किस उम्र में बच्चों को डायपर पहनाना कर दें बंद? पैसा ही नहीं हेल्थ भी बचेगी when to stop using diaper for baby what is the ideal age for diaper

0


Last Updated:

What is the ideal age to use diapers for baby: बच्‍चे को डायपर पहनाने की सही उम्र क्‍या है? अगर नहीं जानते तो इंड‍ियन एकेडमी ऑफ पीड‍ियाट्रक्सि की गाइडलाइंस जानें क्‍या कहती हैं?

किस उम्र में बच्चों को डायपर पहनाना कर दें बंद? पैसा ही नहीं हेल्थ भी बचेगीबच्‍चे को डायपर पहनाने की सही उम्र जानें.
When should we stop using diapers for baby: आजकल छोटे बच्चों को पहनाए जाने वाले नैपी या डायपर्स बहुत सारे माता-पिताओं की सहूलियत बन गए हैं. इन्हीं के सहारे पेरेंट्स बच्चों को कहीं भी साथ लेकर आते-जाते हैं और उन्हें इस बात की फिक्र भी नहीं करनी पड़ती कि बच्चे ने अगर सूसू या पॉटी कर ली तो उनके कपड़े खराब हो जाएंगे या बच्चे की साफ-सफाई के लिए टॉयलेट ढूंढना पड़ेगा. इसी चक्कर में बहुत सारे मां-बाप अपने बच्चों को 3-4 साल या उससे ज्यादा उम्र तक भी डायपर पहनाते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बच्चों को किस उम्र तक ही डायपर पहनाने चाहिए और किस उम्र में डायपर पहनाना बंद कर देना चाहिए?

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की गाइडलाइंस फॉर डेंटल केयर डायपर्स एंड क्लोदिंग कहती हैं कि दुनिया के बहुत सारे हिस्सों में, यहां तक कि भारत में भी बहुत जगह बिना दवाब के टॉयलेट ट्रेनिंग शिशुपन से ही देनी शुरू कर दी जाती है. समय से बच्चों को सूसू और पॉटी कराने के मैथड और बार-बार कोशिश करने की वजह से यहां बच्चे कभी डायपर नहीं पहनते हैं. इसका एक बहुत बड़ा फायदा छोटे बच्चों की सेहत पर पड़ता है. वे फंगल इन्फेक्शन और यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से बच जाते हैं. इसके साथ ही इससे हर महीने डायपर में खर्च होने वाले पैसों की भी बचत होती है.

रेबीज क्यों है दुनिया की सबसे घातक बीमारी? साइंस भी नहीं खोज पाई इलाज!

हालांकि बहुत सारे लोग सलाह देते हैं कि बच्चों को 18 से 24 महीने की उम्र में पॉटी, सूसू को लेकर सिखाना चाहिए. इस उम्र में बच्चे अच्छे से समझने लगते हैं. यही वो उम्र है जब बच्चे रात में ज्यादा देर तक ड्राई रहते हैं और दिन में गीला करते हैं. ऐसे में जब आपका बच्चा टॉयलेट ट्रेंड हो जाए तो आप उसको रात में डायपर पहनाना बंद कर सकते हैं और उसे रात में सोने से पहले टॉयलेट जाने और सुबह उठकर टॉयलेट जाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.

वहीं बहुत सारे लोग करीब 3 साल की उम्र तक बच्चों को डायपर पहनाते रहते हैं और बच्चे उसी में सूसू-पॉटी कर लेते हैं. इस उम्र तक बच्चे इन चीजों के बारे में बता नहीं पाते हैं. इसके बाद 3-4 साल की उम्र में वे बच्चों को डायपर पहनाना बंद करते हैं. गाइडलाइंस कहती हैं कि इसके संभव है कि कुछ फायदे पेरेंट्स को हों लेकिन इसके नुकसान बहुत हैं. इस उम्र तक बच्चों को डायपर पहनाने की इस आदत को बंद करना चाहिए.

ऐसे में गाइडलाइंस के अनुसार देखें तो बच्चे को शुरू से ही टॉयलेट ट्रेनिंग देना ज्यादा अच्छा है. सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही डायपर्स पहनाएं. वहीं अगर पहना भी रहे हैं तो डेढ़ से 2 साल की उम्र तक डायपर लगाना बंद कर दें.

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

किस उम्र में बच्चों को डायपर पहनाना कर दें बंद? पैसा ही नहीं हेल्थ भी बचेगी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/parenting-when-should-we-stop-using-diapers-for-baby-ideal-age-to-wear-diapers-guidelines-on-side-effects-and-benefits-ws-kl-9560835.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version