Home Lifestyle Health कैंसर से लेकर जूं-डेंड्रफ खत्म करने तक, बिना अपॉइंटमेंट एम्स में होगा...

कैंसर से लेकर जूं-डेंड्रफ खत्म करने तक, बिना अपॉइंटमेंट एम्स में होगा महिलाओं का इलाज free health camps in aiims delhi for women on pm modi birthday

0


Last Updated:

Free Health Camp for Women in AIIMS: द‍िल्‍ली एम्‍स सहित त्रिलोकपुरी, एनसीआई झज्‍जर और बल्‍लभगढ़ कम्‍यून‍िटी हेल्‍थ सेंटर में महिलाओं के लिए 15 दिन तक हेल्‍थ कैंप लगाकर अभ‍ियान चलाया जा रहा है. इन कैंपों में कैंसर, टीबी की स्‍क्रीन‍िंग से लेकर डायब‍िटीज, जूं डेंड्रफ का इलाज सिर्फ वॉक इन के आधार पर द‍िया जाएगा.

कैंसर से लेकर जूं-डेंड्रफ तक, बिना अपॉइंटमेंट एम्स में होगा महिलाओं का इलाजएम्‍स नई द‍िल्‍ली और उसके आउटरीच केंद्रों पर लगेंगे हेल्‍थ कैंप.
Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyan in AIIMS: द‍िल्‍ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में इलाज कराने के लिए लोगों महीनों पहले अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है. वहीं डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइनों में लगकर लंबा इंतजार भी करना पड़ता है. हालांकि देशभर की महिलाओं के लिए उसी एम्स में अब न केवल हर तरह के इलाज की सुविधा मिलने जा रही है, बल्कि अगले 15 दिनों तक यहां दिखाने के लिए महिलाओं को न तो कोई अपॉइंटमेंट लेनी पड़ेगी और न ही लंबा इंतजार करना पड़ेगा. सबसे खास बात है कि यहां महिलाएं कैंसर जैसी भयानक बीमारी की जांच और इलाज से लेकर जूं और डेंड्रफ खत्म करने का इलाज भी करा सकेंगी.

एम्‍स 17 सितंबर, गुरुवार यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक एम्स के अलावा एम्स के तीन अन्य आउटरीच सेंटरों पर महिलाओं के लिए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्पेशल कैंप लगाने जा रहा है. इन कैंपों में सिर्फ महिलाओं और बच्चों की एंट्री होगी और ये सभी बिना किसी अपॉइंटमेंट के सीधे वॉक इन आकर ही इलाज करा सकते हैं.

इन मेहमानों को देखकर घरों में आते हैं सांप, वेटरिनरी डॉ. ने दिए दूर रखने के टिप्स
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. निरुपम मदान बताती हैं कि एम्स नई दिल्ली में आमतौर पर ओपीडी में आने वाले मरीजों में पुरुषों की संख्या महिलाओं के मुकाबले काफी ज्यादा है. पीएमओ की पहल पर पहली बार यह ड्राइव चलाई जा रही है ताकि महिलाओं की संख्या को ओपीडी में बढ़ाया जाए और उनके स्वास्थ्य के लिए कुछ बेहतर किया जाए.
मदान ने कहा, हमारे पास मुख्य एम्स सहित चार आउटरीच ओपीडी सेंटर्स हैं. मुख्य एम्स नई दिल्ली के अलावा त्रिलोकपुरी सेंटर, बल्लभगढ़ कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर और झज्‍जर एनसीआई है. इन चारों ही जगहों पर हम कैंप लगा रहे हैं. इन कैंप को कोई भी महिला और बच्चे अटेंड कर सकते हैं. इन कैंपों में सभी सामान्य हेल्थ चेकअप, गायनेकोलॉजिकल चेकअप्स, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, ब्रेस्ट कैंसर की सेल्फ स्क्रीनिंग ट्रेनिंग, ऑप्थेल्मिक जांचें, टीबी की जांच, अन्य संक्रामक और गैर संक्रामक रोगों की स्क्रीनिंग, लैबोरेटरी जांचें, सिकल सेल एनीमिया की स्पेशल स्क्रीनिंग के अलावा ब्लड डोनेशन ड्राइव भी यहां चलाई जाएगी.

यहां डायबिटीज, हाइपरटेंशन, डेंटल चेकअप्स के अलावा छोटे बच्चों के वैक्सीनेशन के साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत हेल्दी पोषणयुक्त पैकेट भी बांटे जाएंगे.

बिना इंतजार, बिना अपॉइंटमेंट मिलेगा इलाज
डॉ. मदान कहती हैं कि 17 स‍ितंबर से 2 अक्‍टूबर गांधी जयंती तक अगले 15 दिनों तक इन चारों जगहों पर लगे कैंपों में सभी महिलाएं बिना किसी अपॉइंटमेंट के वॉक इन आ सकती हैं. महिलाएं सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक यहां आकर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकती हैं. यहां महिलाओं को इलाज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जैसे अन्य दिनों में अस्पतालों में करना पड़ता है.

इतना ही नहीं इस पूरे पखवाड़े में रोजाना महिलाओं के लिए कुछ न कुछ खास भी रहेगा. इस दौरान लाइफस्टाइल मैनेजमेंट सेशंस चलाए जाएंगे. जैसे एक दिन योगा सेशन, हेप्पीनेस सेशन, प्री मेन्स्ट्रुअल हाइजीन पर जानकारी, हेल्थ एजुकेशन के तमाम सेशन यहां होंगे. इस तरह यहां प्राइमरी हेल्थ केयर से लेकर टर्शियरी हेल्थ केयर तक संपूर्ण इलाज प्रदान किया जाएगा.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कैंसर से लेकर जूं-डेंड्रफ तक, बिना अपॉइंटमेंट एम्स में होगा महिलाओं का इलाज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-women-will-get-free-cancer-tb-screening-to-lice-dandruff-treatment-without-appointment-in-aiims-delhi-and-outreach-centers-on-pm-modi-birthday-to-gandhi-jayanti-ws-kl-9629809.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version