Last Updated:
Free Health Camp for Women in AIIMS: दिल्ली एम्स सहित त्रिलोकपुरी, एनसीआई झज्जर और बल्लभगढ़ कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में महिलाओं के लिए 15 दिन तक हेल्थ कैंप लगाकर अभियान चलाया जा रहा है. इन कैंपों में कैंसर, टीबी की स्क्रीनिंग से लेकर डायबिटीज, जूं डेंड्रफ का इलाज सिर्फ वॉक इन के आधार पर दिया जाएगा.

एम्स 17 सितंबर, गुरुवार यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक एम्स के अलावा एम्स के तीन अन्य आउटरीच सेंटरों पर महिलाओं के लिए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्पेशल कैंप लगाने जा रहा है. इन कैंपों में सिर्फ महिलाओं और बच्चों की एंट्री होगी और ये सभी बिना किसी अपॉइंटमेंट के सीधे वॉक इन आकर ही इलाज करा सकते हैं.
यहां डायबिटीज, हाइपरटेंशन, डेंटल चेकअप्स के अलावा छोटे बच्चों के वैक्सीनेशन के साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत हेल्दी पोषणयुक्त पैकेट भी बांटे जाएंगे.
डॉ. मदान कहती हैं कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक अगले 15 दिनों तक इन चारों जगहों पर लगे कैंपों में सभी महिलाएं बिना किसी अपॉइंटमेंट के वॉक इन आ सकती हैं. महिलाएं सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक यहां आकर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकती हैं. यहां महिलाओं को इलाज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जैसे अन्य दिनों में अस्पतालों में करना पड़ता है.
इतना ही नहीं इस पूरे पखवाड़े में रोजाना महिलाओं के लिए कुछ न कुछ खास भी रहेगा. इस दौरान लाइफस्टाइल मैनेजमेंट सेशंस चलाए जाएंगे. जैसे एक दिन योगा सेशन, हेप्पीनेस सेशन, प्री मेन्स्ट्रुअल हाइजीन पर जानकारी, हेल्थ एजुकेशन के तमाम सेशन यहां होंगे. इस तरह यहां प्राइमरी हेल्थ केयर से लेकर टर्शियरी हेल्थ केयर तक संपूर्ण इलाज प्रदान किया जाएगा.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-women-will-get-free-cancer-tb-screening-to-lice-dandruff-treatment-without-appointment-in-aiims-delhi-and-outreach-centers-on-pm-modi-birthday-to-gandhi-jayanti-ws-kl-9629809.html