Friday, November 21, 2025
29 C
Surat

कैटरीना कैफ 42 साल की उम्र में हुईं प्रग्नेंट, जच्चा-बच्चा के लिए यह उम्र कितना सेफ, जानिए बढ़ती उम्र में प्रेग्नेंसी के जोखिम


Last Updated:

katrina kaif pregnancy In 42 Year: कैटरीना कैफ 42 साल की उम्र में पहली बार प्रेग्नेंट हुई हैं, विक्की कौशल संग माता-पिता बनेंगी. डॉक्टर्स के अनुसार यह उम्र प्रेग्नेंसी के लिए जोखिम भरी मानी जाती है.

कैटरीना कैफ 42 की उम्र में प्रग्नेंट, जानिए मां-बच्चे के लिए यह उम्र कितनी सेफकैटरीना कैफ 42 साल की उम्र में हुईं प्रग्नेंट. (AI)

katrina kaif pregnancy In 42 Year: फिल्म इडस्ट्री से एक खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. खबर है कि, 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पहली बार प्रेग्नेंट हुई हैं. यानी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही माता-पिता बनेंगे. अच्छी बात ये है व पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रही हैं. डॉक्टर्स की मानें तो यह उम्र प्रेग्नेंसी के लिहाज से काफी जोखिम भरी होती हैं. 40 साल के बाद के गर्भावस्था को एडवांस मेटरनल एज (AMA) कहा जाता है, जोकि हाई रिश्क मानी जाती है. इसके बाद भी आजकल 35 साल या उसके बाद मां बनने का ट्रेंड बढ़ा है. बेशक यह उम्र कुछ कारणों से ठीक हो, लेकिन डॉक्टर इसे परफेक्ट नहीं मानते हैं. दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ ओवरी में एग काउंट कम होने लगता है. इससे महिलाओं में प्रेग्नेंट होने के चांस कम हो जाते हैं.

डॉक्टर कहती हैं कि, यदि कोई महिला कंसीव करती भी है तो बच्चे में हाइपरटेंशन, डायबिटीज, क्रोमोसोम असामान्यता या सी-सेक्शन की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि, कुछ स्टडी में बच्चे की बेहतर परवरिश को लेकर बड़ी उम्र में मां बनने के लाभ भी बताए गए हैं. अब सवाल है कि आखिर क्यों बढ़ गया 40 साल की उम्र में मां बनने का ट्रेंड? डिलीवरी की परफेक्ट उम्र क्या होनी चाहिए? 40 की उम्र के बाद मां बनने के जोखिम क्या? इन सवालों के बारे में Bharat.one को बता रही हैं नोएडा की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. मीरा पाठक-

क्यों बढ़ा बढ़ती उम्र में मां बनने का क्रेज?

बढ़ती उम्र में मां बनने का कारण उनका करियर, फाइनेंशियल प्रॉब्लम या देर से शादी होना हो सकता है. एक स्‍टडी के मुताबिक, अधिक उम्र में मां बनने वाली महिलाएं 7 से 11 साल तक की उम्र के बच्‍चों को अनुशासन में कम रखती हैं. इससे बच्‍चों में व्‍यवहारिक, सोशल और इमोशनल समस्‍याएं कम आती हैं. ये बच्चे पढ़ाई पर ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं. साथ ही बड़ी उम्र की महिलाएं ज्‍यादा मैच्‍योर होती हैं और प्रेग्‍नेंसी के दौरान स्‍ट्रेस कम करने सक्षम होती हैं.

40 साल के बाद मां बनने के जोखिम?

40 उम्र के बाद मां बनने पर जेस्‍टेशनल डायबिटीज का खतरा बढ़ता है. ऐसी स्थिति में शिशु का आहार सामान्‍य से अधिक हो सकता है, जिससे डिलीवरी के समय चोट लग सकती है. वहीं, कुछ महिलाओं में प्रेग्‍नेंसी के दौरान हाई ब्‍लड प्रेशर, ​​प्रीमैच्‍योर डिलीवरी या सी-सेक्‍शन की जरूरत पड़ जाती है. इसके अलावा, जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी प्रजनन क्षमता कम होने लगती है. इससे मिसकैरेज या मृत शिशु के जन्‍म का भी जोखिम बढ़ सकता है.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कैटरीना कैफ 42 की उम्र में प्रग्नेंट, जानिए मां-बच्चे के लिए यह उम्र कितनी सेफ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-katrina-kaif-pregnancy-in-42-years-say-doctor-meera-pathak-risk-over-after-40-years-old-ws-kln-9675366.html

Hot this week

rikhiram story is real or filmy 16 year old boy from himachal pradesh gets memory again in an accident and returned home after 45...

Rikhiram Story: अभी तक आपने फिल्मों में देखा...

Topics

rikhiram story is real or filmy 16 year old boy from himachal pradesh gets memory again in an accident and returned home after 45...

Rikhiram Story: अभी तक आपने फिल्मों में देखा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img