Last Updated:
katrina kaif pregnancy In 42 Year: कैटरीना कैफ 42 साल की उम्र में पहली बार प्रेग्नेंट हुई हैं, विक्की कौशल संग माता-पिता बनेंगी. डॉक्टर्स के अनुसार यह उम्र प्रेग्नेंसी के लिए जोखिम भरी मानी जाती है.
katrina kaif pregnancy In 42 Year: फिल्म इडस्ट्री से एक खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. खबर है कि, 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पहली बार प्रेग्नेंट हुई हैं. यानी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही माता-पिता बनेंगे. अच्छी बात ये है व पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रही हैं. डॉक्टर्स की मानें तो यह उम्र प्रेग्नेंसी के लिहाज से काफी जोखिम भरी होती हैं. 40 साल के बाद के गर्भावस्था को एडवांस मेटरनल एज (AMA) कहा जाता है, जोकि हाई रिश्क मानी जाती है. इसके बाद भी आजकल 35 साल या उसके बाद मां बनने का ट्रेंड बढ़ा है. बेशक यह उम्र कुछ कारणों से ठीक हो, लेकिन डॉक्टर इसे परफेक्ट नहीं मानते हैं. दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ ओवरी में एग काउंट कम होने लगता है. इससे महिलाओं में प्रेग्नेंट होने के चांस कम हो जाते हैं.
क्यों बढ़ा बढ़ती उम्र में मां बनने का क्रेज?
बढ़ती उम्र में मां बनने का कारण उनका करियर, फाइनेंशियल प्रॉब्लम या देर से शादी होना हो सकता है. एक स्टडी के मुताबिक, अधिक उम्र में मां बनने वाली महिलाएं 7 से 11 साल तक की उम्र के बच्चों को अनुशासन में कम रखती हैं. इससे बच्चों में व्यवहारिक, सोशल और इमोशनल समस्याएं कम आती हैं. ये बच्चे पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देते हैं. साथ ही बड़ी उम्र की महिलाएं ज्यादा मैच्योर होती हैं और प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेस कम करने सक्षम होती हैं.
40 साल के बाद मां बनने के जोखिम?
40 उम्र के बाद मां बनने पर जेस्टेशनल डायबिटीज का खतरा बढ़ता है. ऐसी स्थिति में शिशु का आहार सामान्य से अधिक हो सकता है, जिससे डिलीवरी के समय चोट लग सकती है. वहीं, कुछ महिलाओं में प्रेग्नेंसी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर, प्रीमैच्योर डिलीवरी या सी-सेक्शन की जरूरत पड़ जाती है. इसके अलावा, जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी प्रजनन क्षमता कम होने लगती है. इससे मिसकैरेज या मृत शिशु के जन्म का भी जोखिम बढ़ सकता है.
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-katrina-kaif-pregnancy-in-42-years-say-doctor-meera-pathak-risk-over-after-40-years-old-ws-kln-9675366.html