चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय दिल्ली की ENT Consultant डॉ. नेहा जैन के मुताबिक, बच्चे के गले में अटकी हुई चीज को जितनी जल्दी को निकालने में ही समझदारी है, क्योंकि इससे बच्चे की जान भी जा सकती है. जैसा कि, हाल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी देखने को मिला. अब ज्यादातर पेरेंट्स को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि बच्चे के गले में कुछ अटकनें के बाद क्या करना चाहिए. आज इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि, अगर बच्चे के गले में कोई चीज अटक जाए तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
रतनपुर क्षेत्र के ग्राम निरधी बरपारा में रहने वाले जय कुमार पोर्ते रोजी मजदूरी करते हैं. मंगलवार सुबह जय कुमार का डेढ़ साल का बेटा घर पर खाट में बैठकर चना खा रहा था. इसी दौरान एक चना उसके गले में अटक गया. दम घुटने के कारण वह वहीं पर छटपटाने लगा. इसके बाद दोनों मासूम को लेकर रतनपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. तब तक मासूम की मौत हो गई थी.

बच्चे के गले में कुछ अटकने पर अपनाएं ये 3 उपाय
उंगली से निकालने की कोशिश करें: अगर बच्चे के गले में कोई चीज अटक गई है, तो सबसे पहले उसके मुंह को खोलकर देखें. अगर चीज ऊपर की ओर नजर आ रही है तो उसे उंगली से निकालने की कोशिश करें. हालांकि, बच्चे के मुंह में उंगली डालते वक्त ध्यान दें कि आपको फंसी हुई चीज को ऊपर खींचना है. अगर आप उसे नीचे की ओर धकेलेंगे, तो यह बच्चे के लिए परेशानी का कारण बन सकता है.
हल्के से पीठ थपथपाएं: एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर बच्चे के गले में कोई चीज अटक जाए तो उसकी पीठ पर 5-7 बार हल्के से थपथपाएं. ऐसा करने से उसे खांसने या छींकने में मदद मिल सकती है. बता दें कि, जब बच्चा जोर से खांसता या छींकता है, तो गले में अटकी हुई चीज को बाहर निकालने में मदद मिल सकती है.

फिर भी चीज ना निकले तो क्या करें?
इन बातों का रखें विशेष ख्याल
- 3 साल से कम के बच्चों को कोई भी ठोस चीज खिलाने से बचें.
- बच्चे को हमेशा बैठाकर खाना खिलाएं, लिटाकर खिलाने से बचें.
- मोबाइल, टीवी या खेलते हुए बच्चे को कुछ भी खिलाने से बचें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-channa-stuck-in-throat-16-month-kid-died-what-to-do-if-this-happens-doctor-explains-ws-kln-9580507.html