Home Lifestyle Health गले में चना फंसने से 16 माह के मासूम की मौत, अगर...

गले में चना फंसने से 16 माह के मासूम की मौत, अगर ऐसा हो जाए तो सबसे पहले क्या करें? डॉक्टर से समझ लीजिए

0


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटी कि पूरे परिवार में मातम पसर गया. जिसने भी इस खबर को सुना सन्न रह गया. जी हां, ये दुखद घटना थी महज 16 माह के मासूम की मौत की. यहां एक छोटे से चने ने बच्चे की जान ले ली. बताया जा रहा है कि, रतनपुर के सांधीपारा में डेढ़ साल के मासूम के गले में चना फंस गया था. इससे तड़प रहे मासूम को परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक दम घुटने से मासूम की मौत हो गई. एक्सपर्ट की मानें तो छोटे बच्चे का शरीर बहुत ही नाजुक होता है और दिमाग बहुत चंचल. नई चीजों का देखकर छोटे बच्चे उसे मुंह में ले लेते हैं. कई बार वे छोटी गेंद, सिक्का, राजमा, चने मुंह में ले लेते हैं. इस तरह की चीजें बच्चे के मुंह से गले में फंस जाती हैं, जो आपके लिए मुसीबत बन सकती है.

चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय दिल्ली की ENT Consultant डॉ. नेहा जैन के मुताबिक, बच्चे के गले में अटकी हुई चीज को जितनी जल्दी को निकालने में ही समझदारी है, क्योंकि इससे बच्चे की जान भी जा सकती है. जैसा कि, हाल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी देखने को मिला. अब ज्यादातर पेरेंट्स को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि बच्चे के गले में कुछ अटकनें के बाद क्या करना चाहिए. आज इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि, अगर बच्चे के गले में कोई चीज अटक जाए तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

दम घुटने से हुई मासूम की मौत

रतनपुर क्षेत्र के ग्राम निरधी बरपारा में रहने वाले जय कुमार पोर्ते रोजी मजदूरी करते हैं. मंगलवार सुबह जय कुमार का डेढ़ साल का बेटा घर पर खाट में बैठकर चना खा रहा था. इसी दौरान एक चना उसके गले में अटक गया. दम घुटने के कारण वह वहीं पर छटपटाने लगा. इसके बाद दोनों मासूम को लेकर रतनपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. तब तक मासूम की मौत हो गई थी.

बच्चे के गले में कुछ अटकने पर अपनाएं ये 3 उपाय

घबराने या पैनिक होने से बचें: डॉ. नेहा जैन के मुताबिक, बच्चे के गले में कोई चीज अटकनें पर पेरेंट्स को घबराने से बचना चाहिए. ध्यान रहे कि, आपका बच्चा गले में चीज के फंसने से पहले ही मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान है, ऐसे में आप गुस्सा या पैनिक करेंगे, तो उसकी परेशान और बढ़ जाएगी. इसलिए दिमाग को शांत रखकर ही काम करें.

उंगली से निकालने की कोशिश करें: अगर बच्चे के गले में कोई चीज अटक गई है, तो सबसे पहले उसके मुंह को खोलकर देखें. अगर चीज ऊपर की ओर नजर आ रही है तो उसे उंगली से निकालने की कोशिश करें. हालांकि, बच्चे के मुंह में उंगली डालते वक्त ध्यान दें कि आपको फंसी हुई चीज को ऊपर खींचना है. अगर आप उसे नीचे की ओर धकेलेंगे, तो यह बच्चे के लिए परेशानी का कारण बन सकता है.

बच्चे को लिटाएं नहीं: अगर आपके बच्चे के गले में कोई चीज अटक गई है तो बच्चे को बहुत ही प्यार से शांत कराने की कोशिश करें. ऐसा होने पर बच्चे को बैठकर या खड़ाकर करके ही रखें. ध्यान रखें कि, बच्चे के गले में कोई चीज अटकनें पर उसे लेटने या सोने न दें. ऐसा करने से गले में फंसी चीज अंदर जा सकती है, जिससे आपके बच्चे की परेशानी बढ़ सकती है.

हल्के से पीठ थपथपाएं: एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर बच्चे के गले में कोई चीज अटक जाए तो उसकी पीठ पर 5-7 बार हल्के से थपथपाएं. ऐसा करने से उसे खांसने या छींकने में मदद मिल सकती है. बता दें कि, जब बच्चा जोर से खांसता या छींकता है, तो गले में अटकी हुई चीज को बाहर निकालने में मदद मिल सकती है.

फिर भी चीज ना निकले तो क्या करें?

डॉक्टर का कहना है कि अगर सबकुछ करने के बाद भी बच्चे के गले से अटकी हुई चीज न निकले तो एक्सपर्ट के पास तुरंत लेकर जाएं. क्योंकि, इस स्थिति में बच्चे का रंग नीला पड़ सकता है और बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. यही नहीं, कई बार ऐसा होने पर उसका दम भी घुट सकता है. इसलिए बच्चे को तुरंत मेडिकल हेल्प के लिए डॉक्टर के पास लेकर जाएं.

इन बातों का रखें विशेष ख्याल

  • 3 साल से कम के बच्चों को कोई भी ठोस चीज खिलाने से बचें.
  • बच्चे को हमेशा बैठाकर खाना खिलाएं, लिटाकर खिलाने से बचें.
  • मोबाइल, टीवी या खेलते हुए बच्चे को कुछ भी खिलाने से बचें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-channa-stuck-in-throat-16-month-kid-died-what-to-do-if-this-happens-doctor-explains-ws-kln-9580507.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version