Home Astrology Business start Muhurat September 2025। नया व्यवसाय कब शुरू करें

Business start Muhurat September 2025। नया व्यवसाय कब शुरू करें

0


Start New Business Astrology Guide 2025: हर इंसान चाहता है कि उसका व्यापार सही समय पर शुरू हो और देखते ही देखते आगे बढ़े. कहा जाता है कि सही वक्त और सही दिन पर रखा गया पहला कदम लंबे समय तक सफलता दिलाता है. सितंबर 2025 का महीना अपने आप में खास है क्योंकि इस बार एक साथ कई त्योहार और ज्योतिषीय घटनाएं आ रही हैं. पितृपक्ष, ग्रहण और नवरात्रि जैसे मौके इस माह को और भी खास बनाते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार इस पूरे महीने में नया काम शुरू करने के लिए केवल दो ही तिथियां सबसे शुभ हैं – 3 सितंबर और 26 सितंबर. इन दोनों दिनों का महत्व, सही समय और किन कामों की शुरुआत की जा सकती है, चलिए जानते हैं विस्तार से.

क्यों खास है सितंबर 2025?
सितंबर का महीना आमतौर पर त्योहारों से भरा रहता है. इस बार 7 तारीख को चंद्र ग्रहण है, 15 दिनों तक पितृपक्ष रहेंगे और 22 तारीख से नवरात्रि शुरू होगी. ज्योतिष में यह माना गया है कि पितृपक्ष और ग्रहण के दौरान कोई भी नया काम शुरू नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे शुभ फल मिलने में देरी हो सकती है. हां, नवरात्रि जरूर नए कार्यों की शुरुआत के लिए अच्छा समय माना जाता है, लेकिन अगर आप खास शुभ मुहूर्त चाहते हैं तो 3 और 26 तारीख आपके लिए सबसे बेहतर साबित होंगी.

महत्व: यह नक्षत्र साहस और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने वाला माना जाता है. इस दिन आप किसी नए प्रोजेक्ट, कंपनी रजिस्ट्रेशन, स्टार्टअप, या फिर कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत कर सकते हैं. गृहणियां भी घर से ऑनलाइन बिजनेस या छोटे स्तर पर काम शुरू करने के लिए इस दिन को चुन सकती हैं. यह मुहूर्त लंबे समय तक स्थिरता और बढ़त देने वाला है.

26 सितंबर 2025 (शुक्रवार)
1. समय: दोपहर 12:59 बजे से शाम 6:12 बजे तक
2. नक्षत्र: विशाखा

महत्व: विशाखा नक्षत्र बुद्धिमानी और न्यायप्रियता का प्रतीक है. इस दिन लॉ फर्म, कंसल्टेंसी, वकालत, काउंसलिंग, या किसी भी सर्विस-बेस्ड काम की शुरुआत के लिए बेहद शुभ है. इस मुहूर्त में शुरू किए गए काम में सफलता मिलने की संभावना और भी ज्यादा रहती है क्योंकि यह नक्षत्र लक्ष्य साधने की क्षमता और मजबूत रिश्ते बनाने का संकेत देता है.

क्यों माने जाते हैं ये दिन खास?
1. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र: इसे पराक्रमी गण माना जाता है. यह आत्मविश्वास बढ़ाता है और नए काम में स्थायी सफलता दिलाने में मदद करता है.
2. विशाखा नक्षत्र: यह दृढ़ इच्छा शक्ति, न्यायप्रियता और बुद्धिमानी से जुड़ा है. इस दौरान शुरू किया गया काम लंबे समय तक मजबूती से चलता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-business-start-muhurat-september-2025-auspicious-dates-for-startup-best-day-ws-el-9580548.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version