Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

गुड़ खाने के फायदे: पाचन, इम्यून सिस्टम और खून की सफाई में मदद


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

Benefits of jaggery: गुड़ का रोजाना सेवन आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं. इसे खाने से पेट की पाचन क्रिया, एसिडिटी, कब्ज, खून की सफाई, जैसी समस्याओं से राहत मिलती है. शुगर के मरीज परहेज करें

Benefits of jaggery: रात में नहीं इस समय करें गुड़ का सेवन, दवाई का करेगा काम

गुड़

हाइलाइट्स

  • गुड़ पाचन क्रिया, एसिडिटी और कब्ज में फायदेमंद है.
  • रोजाना सुबह खाली पेट गुड़ खाने से खून साफ होता है.
  • शुगर के मरीज गुड़ से परहेज करें.

भागलपुर. लोगों को खाने में मीठा पसंद होता है. ऐसे में अगर आप गुड़ का सेवन करते हैं तो आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद है. लेकिन अगर आप रोजाना इसका सुबह खाली पेट सेवन करना शुरू कर दें तो इसका फायदा दोगुना हो जाता है. कई लोग इसे रात में भी खाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि गुड़ आयुर्वेदिक औषधीय का भी काम करता है, क्योंकि इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद है.

आपको बता दें कि गुड़ पेट की पाचन क्रिया को मजबूत करता है. एसिडिटी व कब्ज से दूर रखता है. दरअसल, आप सुबह खाली पेट गुड़ का एक टुकड़ा खाकर और एक ग्लास गुनगुना पानी पी लें, जिससे गैस की समस्या खत्म हो जाएगी. सबसे खास बात कि अगर ठंड के मौसम में इसका सेवन करते हैं तो यह आपके शरीर में गर्मी भर देता है.

यह भी पढ़ें- मेहनत के आगे हारी गरीबी, दर्जी की बेटी बनी ऑफिसर, बिहार लोक सेवा आयोग में किया कमाल, पिता बोले- सपना हुआ सच

खून को साफ करने में करता है मदद
आपको बता दें कि गुड़ में आयरन की मात्रा अधिक पाई जाती है. रोजाना अगर सुबह में आप खाली पेट गुड़ खाकर गुनगुना पानी पीते हैं तो खून को साफ करने में भी मदद करता है. इसे खाने से एनर्जी भी मिलती है क्योंकि भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाए जाते हैं. ये थकान भी दूर करता है. खासकर अगर आपको स्मोकिंग की लत है तो आपके लिए गुड़ काफी फायदेमंद होगा. वह फेफड़े को साफ रखता है. अगर आप रोजाना गुड़ खाते हैं तो आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत हो जाएगा. इसमें पाए जाने वाले मैग्नीशियम हड्डी को मजबूत बनाता है. लेकिन अगर आपको शुगर जैसी बीमारी है तो आप इससे परहेज करें. अगर आप गुड़ के साथ सौंफ का सेवन करते हैं तो और फायदा होगा. इसमें सोडियम पाया जाता है जो शरीर के ब्लड प्रेशर तक को कंट्रोल करता है.

homelifestyle

Benefits of jaggery: रात में नहीं इस समय करें गुड़ का सेवन, दवाई का करेगा काम

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-jaggery-this-sweet-thing-is-beneficial-for-many-things-besides-keeping-your-blood-clean-local18-8992140.html

Hot this week

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...

गुरुवार को विष्णु भजन से करें अपने मन को शांत, घर में बनी रहेगी पॉजिटिविटी और पूरा दिन बितेगा मस्त

https://www.youtube.com/watch?v=iYJ9ytwb27cधर्म गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का भजन गाना...

Topics

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img