क्यों होते हैं बच्चे ज्यादा शिकार
टमेटो फ्लू के प्रमुख लक्षण
2-पूरे शरीर में कमजोरी और दर्द
3-हाथ-पैर पर टमाटर जैसे बड़े दाने या चकत्ते
4-गले में दर्द और निगलने में परेशानी
5-बच्चों में लार निगलने तक में दिक्कत
6-जोड़ों के पास दर्द और सूजन
7-बटक्स पर फफोले या चकत्ते
डॉक्टरों के मुताबिक, इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बच्चों के स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश ने बताया कि, बच्चों को साफ-सफाई में रखा जाए और उनका खानपान सुरक्षित हो. बीमार बच्चों को अन्य बच्चों से अलग रखें. यदि बच्चे में लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और इलाज कराएं.
बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पिलाते रहें.
उन्हें हल्के गुनगुने पानी से रोज नहलाएं.
शरीर पर आए दानों को बिल्कुल न खुजलाएं.
संक्रमित बच्चों को स्कूल या बाहर खेलने से रोकें.
इस बीमारी का नाम टमेटो फ्लू इसलिए पड़ा क्योंकि बच्चों के हाथ-पैर और शरीर पर लाल-लाल फफोले हो जाते हैं, जो टमाटर जैसे दिखते हैं. डॉक्टरों की सलाह है कि, माता-पिता सतर्क रहें और बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. समय पर इलाज न मिलने पर यह फ्लू बच्चों को ज्यादा कमजोर बना सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-tomato-flu-outbreak-in-gorakhpur-expert-tips-to-keep-your-kids-safe-local18-9602789.html