Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

चोट, सूजन और जोड़ों के दर्द से परेशान? घर पर तैयार यह तेल देगा राहत, मिनटों में मोच भी ठीक – Uttar Pradesh News


Last Updated:

अलसी का तेल, महुए का तेल, काला धतूरा, सफेद धतूरा, मालकांगनी, जावित्री, जायफल, लौंग, सौंठ, लहसुन, काकड़ा सिंग्गी, आक के फल, नीम के फल आदि. ये वे जड़ी-बूटियां हैं जिन्हें हमारे बुजुर्ग अक्सर चोट, मोच और दर्द में इस्तेमाल करते थे. इन्हीं जड़ी-बूटियों को एकत्र कर ‘पीड़ा हर तेल’ के नाम से एक अनोखा और असरदार तेल तैयार किया गया है. आइए जानते है इसके बारे में…

NEWS18

कुछ लोगों के शरीर में अक्सर जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है, जिसके लिए उन्हें पेन किलर की आवश्यकता पड़ती है. पेन किलर जोड़ों के दर्द को आराम तो दे देता है, लेकिन इसे हमेशा के लिए ठीक नहीं कर पाता.

NEWS18

पीड़ा हर तेल एक ऐसा तेल है, जिसे सहारनपुर के किसान सुरेंद्र कुमार ने अपने घर पर अपने हाथों से तैयार किया है. इसे आप भी घर पर बना कर अपने हड्डियों और जोड़ों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तेल का उपयोग शरीर में कहीं भी हो रहे दर्द को तुरंत हराने के लिए किया जाता है, इसलिए इसका नाम पीड़ा हर तेल रखा गया.

NEWS18

सुरेंद्र कुमार ने अपने खेत में अलसी की खेती की और उस अलसी से तेल निकालकर उसमें विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों को मिलाकर एक ऐसा तेल तैयार किया है जो शरीर में कहीं भी होने वाले दर्द को मिनटों में छूमंतर कर देता है.

NEWS18

अलसी का तेल, महुए का तेल, काला धतूरा, सफेद धतूरा, मालकांगनी, जावित्री, जायफल, लौंग, सौंठ, लहसुन, काकड़ा सिंग्गी, आक के फल, नीम के फल आदि. ये वे जड़ी-बूटियां हैं जिन्हें हमारे बुजुर्ग अक्सर चोट, मोच और दर्द में इस्तेमाल करते थे. इन्हीं को एकत्र कर ‘पीड़ा हर तेल’ के नाम से एक अनोखा तेल तैयार किया गया है.

NEWS18

किसान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका सपना था कुछ ऐसा बनाना जो इंसानों के लिए बेहद उपयोगी हो. सुरेंद्र कहते हैं कि उन्होंने पुराने ज़माने से बहुत कुछ सीखा. इसके बाद उन्होंने अपना एक एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) बनाया, एफएसएसएआई का लाइसेंस लिया और फिर यह काम शुरू किया.

NEWS18

सुरेंद्र कुमार बताते हैं कि जब वे खेत में काम करते हैं तो उनके पैरों में मोच आ जाती है या हाथ-पैरों में दर्द होने लगता है. इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने यह स्पेशल तेल तैयार किया है. पुराने समय में जब हड्डी टूटती थी तो अलसी और सांठी के लड्डू खिलाए जाते थे, क्योंकि इनमें भरपूर कैल्शियम होता है. वहीं, सांठी चावलों में पाई जाती है.

NEWS18

10 से 15 प्रकार की चीजों से तैयार किया गया है. यह पीड़ा हर तेल हड्डियों के दर्द के साथ-साथ पैरों में मोच आ जाना और शरीर पर हल्की सूजन जैसी समस्याओं में भी रामबाण का काम करता है.

NEWS18

पीड़ा हर तेल को आप अपने घर पर भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए बताई गई सभी चीज़ों का तेल निकालकर उसे गर्म कर लें. जब तेल पक जाए तो उसे ठंडा करके किसी बोतल में रखें और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

चोट, मोच और हड्डियों का दर्द…. सिर्फ इस तेल से पाएं राहत, ऐसे करें तैयार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-surendra-kumar-creates-peeda-har-tel-for-pain-chot-sujan-jodon-ka-dard-gharelu-tel-se-theek-aise-kare-taiyaar-local18-ws-kl-9591701.html

Hot this week

Topics

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img