Last Updated:
अलसी का तेल, महुए का तेल, काला धतूरा, सफेद धतूरा, मालकांगनी, जावित्री, जायफल, लौंग, सौंठ, लहसुन, काकड़ा सिंग्गी, आक के फल, नीम के फल आदि. ये वे जड़ी-बूटियां हैं जिन्हें हमारे बुजुर्ग अक्सर चोट, मोच और दर्द में इस्तेमाल करते थे. इन्हीं जड़ी-बूटियों को एकत्र कर ‘पीड़ा हर तेल’ के नाम से एक अनोखा और असरदार तेल तैयार किया गया है. आइए जानते है इसके बारे में…
कुछ लोगों के शरीर में अक्सर जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है, जिसके लिए उन्हें पेन किलर की आवश्यकता पड़ती है. पेन किलर जोड़ों के दर्द को आराम तो दे देता है, लेकिन इसे हमेशा के लिए ठीक नहीं कर पाता.
पीड़ा हर तेल एक ऐसा तेल है, जिसे सहारनपुर के किसान सुरेंद्र कुमार ने अपने घर पर अपने हाथों से तैयार किया है. इसे आप भी घर पर बना कर अपने हड्डियों और जोड़ों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तेल का उपयोग शरीर में कहीं भी हो रहे दर्द को तुरंत हराने के लिए किया जाता है, इसलिए इसका नाम पीड़ा हर तेल रखा गया.
सुरेंद्र कुमार ने अपने खेत में अलसी की खेती की और उस अलसी से तेल निकालकर उसमें विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों को मिलाकर एक ऐसा तेल तैयार किया है जो शरीर में कहीं भी होने वाले दर्द को मिनटों में छूमंतर कर देता है.
अलसी का तेल, महुए का तेल, काला धतूरा, सफेद धतूरा, मालकांगनी, जावित्री, जायफल, लौंग, सौंठ, लहसुन, काकड़ा सिंग्गी, आक के फल, नीम के फल आदि. ये वे जड़ी-बूटियां हैं जिन्हें हमारे बुजुर्ग अक्सर चोट, मोच और दर्द में इस्तेमाल करते थे. इन्हीं को एकत्र कर ‘पीड़ा हर तेल’ के नाम से एक अनोखा तेल तैयार किया गया है.
किसान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका सपना था कुछ ऐसा बनाना जो इंसानों के लिए बेहद उपयोगी हो. सुरेंद्र कहते हैं कि उन्होंने पुराने ज़माने से बहुत कुछ सीखा. इसके बाद उन्होंने अपना एक एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) बनाया, एफएसएसएआई का लाइसेंस लिया और फिर यह काम शुरू किया.
सुरेंद्र कुमार बताते हैं कि जब वे खेत में काम करते हैं तो उनके पैरों में मोच आ जाती है या हाथ-पैरों में दर्द होने लगता है. इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने यह स्पेशल तेल तैयार किया है. पुराने समय में जब हड्डी टूटती थी तो अलसी और सांठी के लड्डू खिलाए जाते थे, क्योंकि इनमें भरपूर कैल्शियम होता है. वहीं, सांठी चावलों में पाई जाती है.
10 से 15 प्रकार की चीजों से तैयार किया गया है. यह पीड़ा हर तेल हड्डियों के दर्द के साथ-साथ पैरों में मोच आ जाना और शरीर पर हल्की सूजन जैसी समस्याओं में भी रामबाण का काम करता है.
पीड़ा हर तेल को आप अपने घर पर भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए बताई गई सभी चीज़ों का तेल निकालकर उसे गर्म कर लें. जब तेल पक जाए तो उसे ठंडा करके किसी बोतल में रखें और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-surendra-kumar-creates-peeda-har-tel-for-pain-chot-sujan-jodon-ka-dard-gharelu-tel-se-theek-aise-kare-taiyaar-local18-ws-kl-9591701.html