Last Updated:
Dog Scratches Cause Rabies: अहमदाबाद में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत पालतू कुत्ते की खरोंच से हो गई. दरअसल कुत्ते की खरोंच के बाद इंस्पेक्टर ने उसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन बाद में उसे रेबीज इंफेक्शन हो गया.

नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर सेंटर फॉर बायोमेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर और सीनियर वायरोलॉजिस्ट डॉ. सुनीत कुमार सिंह ने Bharat.one को बताया कि कुत्ते की लार में रेबीज वायरस होता है. जब कुत्ता किसी को काटता है या खरोंच देता है, जब कुत्ते की लार में मौजूद रेबीज वायरस खून के जरिए शरीर में घुस जाता है. उसके बाद यह नसों से होते हुए ब्रेन में पहुंच जाता है. अगर एक बार रेबीज इंफेक्शन हो जाए, तो मरीज की मौत हो जाती है. इसलिए लोगों को रेबीज इंफेक्शन से बचने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए. कुत्ता ही नहीं, बिल्ली और बंदरों में भी रेबीज का वायरस होता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि पातलू कुत्तों के काटने से रेबीज का खतरा कम होता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. पेट डॉग भी स्ट्रीट डॉग जितना ही खतरनाक होता है.डॉग बाइट के बाद लोगों को बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और 24 घंटे के अंदर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए.
एक्सपर्ट की मानें तो कुत्ता अगर खरोंच दे, खुले घाव को चाट ले या काट ले, तो ऐसी कंडीशन में लोगों को फर्स्ट एड लेने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए. डॉग बाइट के 24 घंटों के अंदर वैक्सीन की पहली डोज लगवा लेनी चाहिए. एंटी रेबीज वैक्सीन की दूसरी डोज तीसरे दिन, तीसरी डोज सातवें दिन, चौथी डोज 14वें दिन और पांचवी डोज 28वें दिन लगाई जाती है. इस तरह कुत्ते के काटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन की कुल 5 डोज लगाई जाती हैं. सभी लोगों को पेट डॉग्स के साथ भी सावधानी बरतनी चाहिए. किसी भी खरोंच या डॉग बाइट के बाद प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाना चाहिए.
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ahmedabad-police-inspector-dies-from-dog-scratch-expert-says-dog-scratch-can-cause-rabies-too-9659777.html