Home Lifestyle Health छड़ी जैसा दिखने वाला ये फल पाइल्स का रामबाण इलाज, रोक देगा...

छड़ी जैसा दिखने वाला ये फल पाइल्स का रामबाण इलाज, रोक देगा ब्लीडिंग, गठिया का भी काल!

0


Last Updated:

Piles Arthritis Treatment Tips:  जंगल में मिलने वाले अमलतास के फल पर रांची की बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में शोध चल रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि यह फल पाइल्स और गठिया के लिए कारगर है. जानें कैसे..

X

अमलतास फल के फायदे.

हाइलाइट्स

  • अमलतास का फल पाइल्स और गठिया के लिए कारगर
  • पाइल्स में ब्लीडिंग रोकने में अमलतास असरदार है.
  • गठिया के दर्द में अमलतास का पाउडर आराम देता है.

रांची. झारखंड के जंगलों में स्वाभाविक तौर पर अमलतास के पौधे देखे जाते हैं. इसके फल का आकार लंबा होता है, जैसे छोटी छड़ी. इस फल को स्थानीय लोग छड़ी भी कहते हैं और पौधे को छड़ी पौधा. रांची की बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने इस फल पर शोध किया तो पाया कि गठिया और पाइल्स के लिए यह पौधा और फल तो रामबाण है.

दरअसल, इसके फल का छिलका उतार कर अंदर का गुदा निकालकर सुखाया जाता है. फिर उसका पाउडर बनाकर खाया जाता है. वहीं, अगर गठिया है तो थोड़ा सरसों तेल मिलाकर उस जगह पर लगाया जाता है. आपको कुछ घंटों में आराम मिलेगा. वहीं, पाइल्स के लिए तो यह बहुत बड़ी औषधि है. आयुर्वेद इसे खासा उपयोगी मानता है.

कृषि वैज्ञानिक ने माना लोहा
बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि वैज्ञानिक प्रशांत ने Bharat.one को बताया कि 6 महीने से हम इस पर शोध कर रहे हैं. हमने कई लोगों पर ट्राई भी किया. जबरदस्त रिजल्ट देखने को मिला है. खासतौर पर पाइल्स में ब्लीडिंग होती है, उसको रोकने में यह काफी असरदार है. इसको खाने से पाइल्स में 60 से 70% तक एक महीने के भीतर आराम देखने को मिला है.

पाइल्स का शर्तिया इलाज!
हालांकि, इसके साथ-साथ आपको खाने में भी परहेज करना पड़ेगा. क्योंकि, गलत खानपान की वजह से ही पाइल्स होता है. अगर परहेज करते हैं और इस फल का सेवन करते हैं तो फिर तीन-चार महीने में पाइल्स पूरी तरह खत्म भी हो सकता है. हालांकि, इसमें अभी शोध जारी है. इसके अलावा हमने गठिया के मरीजों पर भी ट्राई किया.

गठिया के दर्द में मिला आराम
गठिया के मरीज इस फल के गुदा से बने पाउडर में थोड़ा सा सरसों तेल मिला कर और फिर दर्द वाले स्थान पर लगाएं. फिर कपड़े से बांध दें. एक-दो घंटे के बाद काफी आराम देखने को मिलेगा. इस पर भी हम अभी शोध कर रहे हैं. फिलहाल तो यह दो बीमारी में कारगर साबित हुआ है. लेकिन, हमें उम्मीद है कि इसकी और भी कोई खूबी जरूर है.

homelifestyle

छड़ी जैसा दिखने वाला ये फल पाइल्स में रामबाण, रुकेगी ब्लीडिंग, गठिया का भी काल!

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-stick-like-amaltas-fruit-surefire-treatment-for-piles-stop-bleeding-also-cure-arthritis-local18-9062432.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version