गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद की जसप्रीत खुराना एक ओरल डेंटिस्ट हैं. वह जरूरतमंद बच्चों के लिए एक अनोखी पहल कर रहे हैं. डॉक्टर खुराना मात्र 100 रुपए में बच्चों का पूरे साल तक दांतों से जुड़ी किसी भी समस्या का इलाज करते हैं. उनकी इस पहल ने न केवल गरीब परिवारों को राहत दी है. बल्कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य का उपहार भी दिया है.
एजुकेशन लंगर में मिलता है विदेशी भाषाओं का ज्ञान
डाक्टर जसप्रीत खुराना ने अपनी एक और पहल से शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांति ला दी है. उन्होंने एक ‘एजुकेशन लंगर’ शुरू किया है. जहां बच्चों को फ्रेंच, जर्मन और अन्य विदेशी भाषाओं की शिक्षा दी जाती है. उनका उद्देश्य है कि हर बच्चों के पास एक ऐसा हुनर हो, जिससे वह खुद के लिए पैसा कमा सके और आत्मनिर्भर बन सके.
जानें कैसे सिखाते हैं विदेशी भाषा
खुराना बच्चों को प्रेरित करते हैं कि वे 5 के समूह में आकर इन भाषाओं को सीखें और फिर अन्य 5 बच्चों को सिखाएं. उनकी यह पहल समाज में ‘each one teach one’ के सिद्धांत को मजबूत करती है और शिक्षा को एक जनांदोलन बनाने में मदद करती है.
जानें डाक्टर का क्या है उद्देश्य
डाक्टर जसप्रीत खुराना का मानना है कि समाज में हर किसी के पास कुछ न कुछ कौशल होना चाहिए, जिससे वह अपनी और अपने परिवार की आजीविका कमा सके. वे अपने प्रयासों से समाज में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी पहल लोगों के बीच प्रेरणा का स्रोत बन रही है.
जरूरतमंदों की बनें मिसाल
डाक्टर जसप्रीत खुराना न केवल एक बेहतरीन डेंटिस्ट हैं, बल्कि समाजसेवा के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं. उनकी यह पहल जरूरतमंद बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 13:07 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-famous-ghaziabad-dentist-jaspreet-khurana-makes-angels-children-treats-teeth-one-year-rs-100-local18-8866276.html