Home Lifestyle Health झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में जल्द शुरू होगी ब्लड सेपरेशन यूनिट, मरीजों...

झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में जल्द शुरू होगी ब्लड सेपरेशन यूनिट, मरीजों को नहीं लगाने पड़ेंगे शहरों के चक्कर!

0


Last Updated:

Jhunjhunu BDK Hospital News: झुंझुनूं के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल में जल्द ही ब्लड सेपरेशन यूनिट की शुरुआत होगी. अब यहां आने वाले मरीजों को परेशान नहीं होना पडे़गा, और अब जयपुर जैसे बड़े शहरों के चक्कर न…और पढ़ें

X

बीडीके अस्पताल में शुरू होगी ब्लड सेपरेशन यूनिट

हाइलाइट्स

  • झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में ब्लड सेपरेशन यूनिट शुरू होगी.
  • मरीजों को अब जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • यूनिट से डेंगू, थैलेसीमिया के मरीजों को राहत मिलेगी.

झुंझुनूं:- झुंझुनूं के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. यहां जल्द ही ब्लड सेपरेशन यूनिट की शुरुआत होगी. इसके लिए लाइसेंस मिल गया है. ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के विशेषज्ञ की नियुक्ति भी हो चुकी है. अब यहां आने वाले मरीजों को परेशान नहीं होना पडे़गा. वहीं मरीजों को अब जयपुर जैसे बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे.

यूनिट के लिए अस्पताल को मिला लाइसेंस
आपको बता दें, कि बीडीके अस्पताल में चार साल पहले ब्लड सेपरेशन की मशीन उपलब्ध कराई गई थी. लेकिन लाइसेंस और विशेषज्ञ नहीं होने से यूनिट का संचालन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में यहां आने वाले रोगियों को निजी अस्पताल की ओर रुख करना पड़ा रहा था, लेकिन अब जल्द ही बीडीके अस्पताल में ब्लड सेपरेशन यूनिट की शुरुआत कर दी जाएगी. अब यूनिट संचालन के लिए अस्पताल को लाइसेंस मिल चुका है. ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के विशेषज्ञ की नियुक्ति भी कर दी गई है. यूनिट शुरू होने से जरूरतमंद रोगियों को अस्पताल में ही ब्लड कंपोनेंट्स उपलब्ध हो जाएंगे. इससे जिलेभर से आने वाले रोगियों को राहत मिल सकेगी.

मरीजों को मिलेगी राहत
पीएमओ डॉ राजवीर राव ने बताया, कि जल्द ही यूनिट का संचालन कर दिया जाएगा. यूनिट के संचालन के लिए स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है. लगभग सभी तैयारी कर ली गई हैं. यहां आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी. आगे वे कहते हैं, कि यूनिट शुरू होने से खासकर डेंगू, थैलेसीमिया, स्वाइन फ्लू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों में ग्रसित मरीजों को फायदा मिलेगा. ब्लड सेपरेशन यूनिट से प्लेटलेट्स, लाल रक्त कोशिकाएं (आरबीसी), श्वेत रक्त कोशिकाएं (डब्ल्यूबीसी) और प्लाज्मा जैसे खून के घटकों की जरूरत पूरी होगी. यह मशीन डोनर के खून से प्लेटलेट्स निकालकर खून को पुनः डोनर के शरीर में वापस भेज देती है. इससे मरीजों को राहत मिलती है, और इलाज में आने वाली आर्थिक परेशानियां भी कम होती हैं. अब जयपुर जैसे बड़े शहरों के लोगों को चक्कर नहीं लगाने पडेंगे.

homelifestyle

झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में जल्द शुरू होगी ब्लड सेपरेशन यूनिट, जानें कब तक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-local18-health-news-blood-separation-unit-start-soon-in-bdk-hospital-of-jhunjhunu-local18-8985238.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version