Home Lifestyle Health तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के केस, यह लक्षण दिखने पर...

तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के केस, यह लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं जांच, वरना हो सकता है घातक

0


विशाल भटनागर/ मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ की बात करें तो मेरठ में अब तेजी से डेंगू के केस में वृद्धि देखने को मिल रही है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी काफी सावधानी बरती जा रही है. लेकिन उसके बावजूद भी जिस तरीके से घरों के आसपास गंदगी और लार्वा उत्पन्न होता है. उससे कहीं ना कहीं डेंगू का मच्छर ज्यादा घातक हो रहा है.  डेंगू पॉजिटिव एक महिला की मृत्यु भी हो गई है. हालांकि महिला के अब सैंपल की जांच करायी जा रही है. डेंगू के कारण ही मृत्यु हुई है या फिर अन्य बीमारी से हुई है. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया से खास बातचीत की गई.

दिन में भी हमला करता है डेंगू का मच्छर 

मेरठ सीएमओ डॉ अशोक कटारिया ने कहा कि इस मौसम में डेंगू के केस में वृद्धि देखने को मिलती है. हालांकि गत वर्ष से अभी काफी बेहतर हालत हैं. लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. ताकि कहीं भी लार्वा उत्पन्न हो रहा हो, तो वहां विभिन्न दवाइयों का उपयोग करते हुए इसे दूर किया जा सके. उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छर की अगर बात की जाए तो वह दिन में ज्यादा लोगों के काटता है. ऐसे में घर के आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. जिससे कि डेंगू का मच्छर आपको अपना शिकार ना बनाएं. साथ ही घर में फुल बाजू के कपड़ों का ही उपयोग करें.

दिखने लगे हैं संकेत तो ना करें लापरवाही

मेरठ सीएमओ कहते हैं कि अगर आप अपने घर के आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. किसी गमले या ऐसे स्थान पर पानी को जमा न होने दें, जहां डेंगू के मच्छर का लार्वा उत्पन्न हो सके. इसी के साथ-साथ अगर किसी भी व्यक्ति को चार दिन से अधिक बुखार हो. तो वह तुरंत एक्सपर्ट को दिखाते हुए डेंगू की जांच कराएं. जिससे कि समय रहता ही उपचार कराया जाए. उन्होंने बताया क जिस क्षेत्र में भी डेंगू देखने को मिल रहे हैं. वहां आसपास सभी की डेंगू से संबंधित जांच कराई जा रही है.

अस्पताल में भी की गई है विशेष व्यवस्था

इसी के साथ उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल,  मेडिकल कॉलेज, सीएचसी, पीएचसी पर भी डेंगू को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं. जिससे कि प्राथमिक तौर पर बेहतर उपचार देकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराई जाए. मेरठ मेडिकल कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर डेंगू के बचाव के लिए डेंगू वार्ड विशेष रूप से बनाए गए हैं. जिसमें मच्छरदानी का उपयोग भी किया गया है.

बताते चलें कि अभी तक मेरठ में सिर्फ 30 ही डेंगू के केस देखने को मिले हैं. लेकिन यह शुरुआती दौर माना जाता है. ऐसे में डेंगू के केस में ज्यादा वृद्धि न हो उसको लेकर आम लोगों को भी सावधानी बरतनी होगी. पानी का ज्यादा उपयोग करें. क्योंकि जब पानी की कमी शरीर में हो जाती है. तब डेंगू के विभिन्न प्रकार के संक्रमण काफी हावी हो जाते हैं. इसी के साथ खान का विशेष ध्यान रखें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dengue-cases-are-spreading-rapidly-in-meerut-what-are-the-symptoms-of-dengue-local18-8751108.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version