Friday, September 26, 2025
29 C
Surat

थोड़ा सा खा लीजिए ये फल, तुरंत मिल जाएगी एनर्जी और पेट भी रहेगा दुरुस्त, जानें इसके अद्भुत फायदे – Uttarakhand News


Last Updated:

बागेश्वर: उत्तराखंड की वादियों में मिलने वाला तिमिल का फल स्वाद और सेहत दोनों का खजाना है. जंगली अंजीर की प्रजाति होने के कारण यह केवल पहाड़ी इलाकों में ही प्राकृतिक रूप से उगता है. अपने औषधीय गुणों और पारंपरिक महत्व की वजह से इसे ग्रामीण लोग न सिर्फ भोजन का हिस्सा बनाते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद खास मानते हैं. आइए जानते है इसके फायदे…

Makes the digestive power strong

तिमिल का फल आयुर्वेद में पाचन तंत्र को दुरुस्त करने के लिए बेहद लाभकारी माना गया है. इसमें मौजूद प्राकृतिक रेशा आंतों की सफाई करता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है. नियमित सेवन से भूख खुलकर लगती है और पेट हल्का महसूस होता है. यही कारण है कि पहाड़ी लोग इसे भोजन के बाद विशेष रूप से खाते हैं. उत्तराखंड की वादियों में यह फल प्राकृतिक रूप से उगता है और बिना किसी रसायन के पचने योग्य गुणों से भरपूर होता है. 

Eliminates blood deficiency

आयरन और मिनरल्स से भरपूर तिमिल का फल खून की कमी यानी एनीमिया को दूर करने में कारगर है. खासतौर पर महिलाओं और बच्चों के लिए यह प्राकृतिक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है. आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ऐजल पटेल बताते हैं कि तिमिल के नियमित सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है, थकान कम होती है. पर्वतीय क्षेत्रों में लोग इसे प्राकृतिक सप्लीमेंट की तरह इस्तेमाल करते हैं. यह न केवल रक्त को शुद्ध करता है बल्कि शरीर को ताजगी भी प्रदान करता है. 

Makes bones stronger

कैल्शियम और फॉस्फोरस से भरपूर तिमिल हड्डियों के लिए वरदान है, पर्वतीय इलाकों में इसे बच्चों और बुजुर्गों को खासतौर पर खिलाया जाता है, ताकि उनकी हड्डियां मजबूत रहें. तिमिल का सेवन ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्या से बचाव करता है. इसकी प्राकृतिक ताकत हड्डियों और दांतों को लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखती है, यही कारण है कि गांवों में इसे दूध या अन्य आहार के साथ मिलाकर खाया जाता है.

Increases immunity

तिमिल का फल एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं. इसके सेवन से मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी, जुकाम और बुखार से बचाव होता है. नियमित रूप से इसका सेवन करने वाले लोगों में संक्रमण का खतरा भी कम देखा गया है. उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इसे सर्दियों में खासतौर पर खाया जाता है ताकि शरीर को प्राकृतिक सुरक्षा मिल सके. 

Gives natural glow to the skin

तिमिल फल में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं. इसके सेवन से त्वचा की झुर्रियां कम होती हैं और चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो आता है. आयुर्वेदिक नुस्खों में भी तिमिल को सुंदरता बढ़ाने वाला फल बताया गया है. पहाड़ी महिलाओं की त्वचा की चमक का एक बड़ा राज यही फल माना जाता है. यही नहीं, यह शरीर में टॉक्सिन को भी बाहर निकालता है, जिससे स्किन हेल्दी रहती है.

It is beneficial for hair

तिमिल के सेवन से न सिर्फ त्वचा, बल्कि बाल भी घने और मजबूत बनते हैं. इसमें मौजूद आयरन और मिनरल्स सिर की जड़ों तक पोषण पहुंचाते हैं. तिमिल का सेवन करने वाले लोगों के बाल समय से पहले सफेद नहीं होते और बालों का झड़ना भी कम होता है. उत्तराखंड की महिलाएं इसे आहार में शामिल कर लंबे और मजबूत बाल पाने का राज मानती हैं. यह फल बालों को नेचुरल शाइन भी देता है.

Gives energy to the body

तिमिल में प्राकृतिक शुगर और फाइबर होता है, जो शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है. पहाड़ों में लोग कठिन श्रम के बाद तिमिल को खाना पसंद करते हैं क्योंकि यह थकान मिटाकर शरीर को तरोताजा कर देता है. यह फल एनर्जी ड्रिंक की तरह काम करता है, लेकिन बिना किसी साइड इफेक्ट के. इसका सेवन बच्चों, खिलाड़ियों और रोजाना ज्यादा मेहनत करने वाले लोगों के लिए बेहद लाभकारी है. 

Unique gift of Uttarakhand

तिमिल का फल उत्तराखंड की प्राकृतिक धरोहर है, जो देश के अन्य हिस्सों में आसानी से नहीं मिलता. यह जंगली अंजीर की प्रजाति है और केवल हिमालयी क्षेत्रों में प्राकृतिक रूप से उगता है. इसे भोजन और परंपरा का हिस्सा माना जाता है. यह फल भविष्य में सुपरफूड की तरह लोकप्रिय हो सकता है. उत्तराखंड आने वाले पर्यटक भी अब इसे खास तौर पर तलाशते हैं और यादगार स्वाद के रूप में घर ले जाते हैं. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

खून की कमी से लेकर हड्डियों की मजबूती तक, हर परेशानी में असरदार है ये फल, जाने


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-pahadi-timil-fruit-highlighted-as-superfood-in-ayurveda-strengthens-digestive-system-helpful-in-constipation-know-benefits-local18-ws-kl-9586444.html

Hot this week

Topics

Navratri 2025 tips। आसान नवरात्रि पूजा

Last Updated:September 26, 2025, 09:01 ISTDurga Blessing Without...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img