Home Lifestyle Health दांतों की बीमारी के लिए रामबाण है ये पौधा! जड़ से लेकर...

दांतों की बीमारी के लिए रामबाण है ये पौधा! जड़ से लेकर फूल तक में कूट कूट कर भरे हैं औषधीय गुण-Vajradanti plant has many medicinal properties besides treating dental diseases

0


नैनीताल –हमारी प्रकृति में कई जड़ी बूटियां, पेड़ पौंधे पाए जाते हैं. जो हमारे स्वास्थ के लिए कई मायनों में लाभप्रद होते हैं. इन्हीं पौधों में से एक पौधा है वज्रदंती, जो बरसात के मौसम में उगता है. यह पौधा दांत की बीमारी के लिए रामबाण है.  ये  दांत दर्द, पायरिया समेत मधुमेह, उल्टी दस्त, बुखार, खांसी में भी बेहद लाभदायक है. वज्रदंती का पौधा कई औषधियां बनाने में प्रयोग में लाया जाता हैं. इसके साथ ही वज्रदंती का प्रयोग कई टूथ पेस्ट में भी किया जाता है. कई नामी टूथपेस्ट कंपनियों ने अपने नाम को भी इस पौधे के नाम पर रखा है. उत्तराखंड के नैनीताल स्थित डीएसबी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ ललित तिवारी बताते हैं कि वज्रदंती आयुर्वेद का बहुत महत्वपूर्ण पौधा है.

प्रोफेसर तिवारी बताते हैं कि वज्रदंती का वानस्पतिक नाम बारलेरिया प्रायोनाइटिस (Barleria prionitis) है. भारत में हर कोई वज्रदंती को जानता है. यह पौधा लोगों की दिनचर्या में घुला बसा है. उन्होंने बताया की इस पौधे में कई औषधीय गुण होने के साथ ही कई एंटी एयरोमेटिक गुण भी हैं. वज्रदंती साउथ एशिया, नॉर्थ ईस्ट अफ्रीका में पाया जाता है. यह 2000 से लेकर 3000 मीटर तक की ऊंचाई में उगता है.

जड़ से लेकर पत्तियां तक सब कुछ काम का
प्रोफेसर तिवारी बताते हैं कि वज्रदंती की पत्तियों में छह प्रकार के हाइड्रोक्सी फ्लैमॉन पाए जाते हैं जिनमें कई सारे एंटी सेप्टिक गुण हैं. उन्होंने बताया की इस पौधे को पीला प्रियबासा भी कहा जाता है. यह पौधा जड़ से बढ़ता है. वज्रदंती की छाल, जड़, पत्ती और फूल सभी चीजें काम में आती हैं. इस पौधे में हाइड्रो इथेनॉल, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, ग्लाइकोसाइड्स के साथ ही अमाइनो एसिड्स पाए जाते हैं. जो शरीर की रोगों से रक्षा करते हैं. जीवन में प्रतिदिन हम अलग अलग रूपों में वज्रदंती का इस्तेमाल करते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-vajradanti-plant-has-many-medicinal-properties-besides-treating-dental-diseases-8599139.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version