Home Lifestyle Health दांत दर्द के घरेलू उपाय: नमक पानी, लौंग, हल्दी, प्याज, तेज पत्ता

दांत दर्द के घरेलू उपाय: नमक पानी, लौंग, हल्दी, प्याज, तेज पत्ता

0


Last Updated:

Health Tips: दांत का दर्द कभी-कभी असहनीय हो जाता है और खाने-पीने से लेकर बोलने तक मुश्किलें पैदा कर देता है. जानिए कुछ आसान और प्राकृतिक घरेलू नुस्खे, जैसे नमक का पानी, लौंग, हल्दी और प्याज, जो तुरंत राहत दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

दांत का दर्द, अपने नाम के विपरीत, एक भयंकर और असहनीय अनुभव हो सकता है. यह दर्द चेहरे, जबड़े, कान और सिर तक फैल सकता है, जिससे खाना-पीना और यहां तक कि बोलना भी मुश्किल हो जाता है. यह दर्द आमतौर पर दाढ़ के अंदरूनी हिस्से में सूजन, संक्रमण, मसूड़ों में सूजन या दांतों के टकराने की वजह से होता है. ये घरेलू नुस्खे आपको तुरंत और अस्थायी राहत पहुंचाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

यह उपाय सूजन और संक्रमण को कम करने में अद्भुत काम करता है, एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाएं. इस पानी को मुंह में लेकर 30–60 सेकंड तक दर्द वाले हिस्से पर घुमाएं और फिर थूक दें. इसे दिन में 3–4 बार दोहराएं. नमक का पानी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है, जो बैक्टीरिया को मारता है और मसूड़ों की सूजन कम करता है.

लौंग एक शक्तिशाली एंटीसेप्टिक और एनाल्जेसिक है, इसमें मौजूद यूजेनॉल नामक तत्व दर्द को सुन्न कर देता है. एक या दो लौंग को दर्द वाले दाढ़ के पास रखें और धीरे-धीरे चूसें ताकि उसका रस निकलता रहे. एक कॉटन बड को लौंग के तेल में डुबोकर सीधे दर्द वाले दाढ़ और मसूड़ों पर लगाएं.

बअगर दांत के आसपास सूजन है, तो बर्फ की सिंकाई बहुत आराम दे सकती है. कुछ बर्फ के टुकड़ों को एक साफ कपड़े में बांध लें. इसे अपने गाल के बाहर से, दर्द वाले हिस्से पर 15–20 मिनट के लिए लगाएं. इसे हर कुछ घंटे में दोहराया जा सकता है.

हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है, जो एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी यानी सूजन-रोधी और एंटीबैक्टीरियल गुणों वाला होता है. थोड़ी सी हल्दी पाउडर में सरसों का तेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को सीधे दर्द वाले मसूड़ों पर लगाएं, 5–10 मिनट के लिए छोड़ दें, और फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें.

प्याज में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. एक प्याज का छोटा टुकड़ा काटें और इसे दर्द वाले दांत के पास रखकर हल्के से दबाएं. इसका रस दर्द वाले हिस्से पर लगने दें, थोड़ी देर बाद कुल्ला कर लें.

तेज पत्ते में दर्द निवारक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, 4–5 तेज पत्तों को एक कप पानी में 10 मिनट तक उबालें। पानी को ठंडा करके छान लें और इस पानी से दिन में 2–3 बार कुल्ला करें.

homeandhra-pradesh

घर में रखी इन चीजों से उपाय करने पर हो सकता है दांत का दर्द गायब


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/andhra-pradesh/hyderabad-home-remedies-for-get-relax-from-teeth-pain-local18-ws-kl-9662446.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version