Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

दिल्ली के इस दंपत्ति ने भी भ्रूण कर दिया दान, देश में दूसरा मामला, अब समाज के आएगा काम fetus donation in delhi again by mishra spouse


Last Updated:

द‍िल्‍ली में 3 हफ्ते के भीतर ही एक और दंपत्‍त‍ि ने अपना भ्रूण दान किया है. यह भ्रूण दधीच‍ि देहदान स‍मिति के सहयोग से द‍िल्‍ली सरकार के मेड‍िकल कॉलेज मौलाना आजाद मेड‍िकल कॉलेज को मेड‍िकल र‍िसर्च के लिए दान में दिया गया है.

दिल्ली के इस दंपत्ति ने भी भ्रूण कर दिया दान, देश में दूसरा मामला, इस काम आएगाद‍िल्‍ली में दंपत्‍त‍ि ने भ्रूण किया दान.
Fetus Donation: कुछ दिन पहले ही दिल्ली के रहने वाले एक जैन दंपत्ति ने पेट में पांच महीने के बच्चे की असमय मृत्यु के बाद भ्रूण को दिल्ली एम्स में दान कर दिया था. तब यह देश का पहला ऐसा मामला था, जिसमें माता-पिता ने भ्रूण को दान करने का फैसला किया था. हालांकि अब दिल्ली के ही रोहिणी में रहने वाले एक और माता-पिता ने उनसे प्रेरित होकर अपने भ्रूण को दान कर दिया है.

देश में दूसरा भ्रूण दान हुआ है जो रोहिणी के रहने वाले मिश्रा दंपत्ति ने किया है. पहले से एक बेटी के माता-पिता मिश्रा दंपत्ति ने दूसरी बार माता-पिता बनने का फैसला किया. पांच महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा और पूरे परिवार ने एक बार फिर खुशियों का स्वागत करने की तैयारी भी की हुई थी, लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि खुशी मातम में बदल गई, लेकिन दंपत्ति ने साहस दिखाते हुए भ्रूण को समाज हित में देने का फैसला किया.

इसके लिए दंपत्ति ने दधीचि देहदान समिति के सह-संस्थापक सुधीर गुप्ता से संपर्क किया और भ्रूण दान करने के बारे में बताया. तब समिति ने सबसे पहले ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली में संपर्क किया, लेकिन किसी कारणवश एम्स में भ्रूण दान न होने के बाद इसे दिल्ली सरकार के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मेडिकल रिसर्च के लिए दे दिया.

इस बारे में मिश्रा दंपत्ति ने बताया, हमने अपने बच्चे को गोद में लेने का सपना देखा था, वह सपना टूट गया, लेकिन कम से कम इस तरह, हमारा बच्चा दूसरों की मदद करेगा. हमारा नुकसान व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारा दिल दुख रहा है लेकिन इससे अगर शोध होते हैं और लोगों की जान बच सकती है तो कम से कम यह एक उद्धेश्य की पूर्ति है. ‘

वहीं समिति के सुधीर गुप्ता ने बताया कि देश में दूसरी बार यह दुर्लभ दान किया गया है. दधीचि देहदान समिति ऐसे किसी भी उदारता भरे कार्य में सहयोग के लिए हमेशा तैयार है. यह परिवारों के दुःख को सार्थक योगदान में बदलने के लिए समर्पित एक संस्था है. तीन हफ्ते पहले ही दिल्ली में जैन दंपत्ति ने भ्रूण दान किया था और अब यह दान बताता है कि भ्रूण दान के बारे में न केवल लोग जागरुक हो रहे हैं बल्कि वे इसका महत्व समझकर आगे भी आ रहे हैं. ऐसे दान के लिए लोग आगे जरूर आएं.

बता दें कि मिश्रा दंपत्ति का ये दान चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे भ्रूण के विकास और गर्भावस्था की जटिलताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही टीकों या दवाओं आदि का परीक्षण भी मानवता के हित में किया जा सकेगा.

authorimg

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली के इस दंपत्ति ने भी भ्रूण कर दिया दान, देश में दूसरा मामला, इस काम आएगा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-delhi-resident-mishra-spouse-donate-fetus-to-medical-research-in-maulana-azad-medical-college-with-dadhichi-dehdan-samiti-9655164.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img