Last Updated:
Faridabad News: जाने-अनजाने में हम ऐसी कई चीजों को खाते हैं, जो हमारे हेल्थ के लिए बेहद खतरनाक होती हैं. ये धीरे-धीरे हमें बीमार बनाती हैं.
हमारे रोज़मर्रा के खाने-पीने की आदतें ही लंबे समय में हमारी सेहत को बिगाड़ सकती हैं. कई बार हम जो चीज़ें सामान्य मानकर खा रहे होते हैं वही धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुँचा रही होती हैं. आइए जानते हैं सर्वोदय हॉस्पिटल के डॉक्टर से ऐसे 7 आम खाद्य पदार्थ जिनसे सावधान रहना ज़रूरी है
सफेद चीनी- Local18 से बातचीत में आयुर्वेदिक डॉ. चेतन शर्मा बताते हैं सफेद चीनी को मीठा ज़हर कहा जाता है. ज़्यादा चीनी का सेवन मोटापा, डायबिटीज़, हाई बीपी और हृदय रोग का बड़ा कारण है.
पिज़्ज़ा, बर्गर, ब्रेड, पेस्ट्री जैसी मैदा आधारित चीज़ें शरीर में पचने में मुश्किल होती हैं और लंबे समय तक खाने से पाचन संबंधी रोग, वजन बढ़ना और गैस्ट्रिक समस्या बढ़ती है.
तेल में बार-बार तली जाने वाली समोसा, पकौड़ी या चिप्स जैसी चीज़ें ट्रांस फैट से भरपूर होती हैं जो हृदय और लीवर के लिए धीमा ज़हर साबित हो सकती हैं.
सॉसेज, हॉट डॉग और बेकन जैसे प्रोसेस्ड मीट में प्रिज़र्वेटिव और सोडियम नाइट्रेट होता है जो कैंसर और हृदय रोग का खतरा बढ़ा सकते हैं.
इनमें मौजूद शुगर और केमिकल्स इंसुलिन लेवल को बिगाड़ते हैं हड्डियों को कमजोर करते हैं और मोटापा तेज़ी से बढ़ाते हैं.
बाज़ार में मिलने वाले पैक्ड जूस में असली फलों से ज़्यादा चीनी और फ्लेवर होते हैं. इन्हें हेल्दी समझकर पीना शरीर के लिए धीरे-धीरे हानिकारक हो सकता है.
चिप्स, नमकीन, इंस्टैंट नूडल्स और पैकेट वाले स्नैक्स में ज़्यादा नमक, एमएसजी और प्रिज़र्वेटिव होते हैं जो ब्लड प्रेशर और किडनी पर बुरा असर डालते हैं.
इन खाद्य पदार्थों से पूरी तरह दूरी बनाना आसान नहीं है लेकिन इन्हें सीमित करना और प्राकृतिक, ताज़ा, घर पर बना हुआ खाना चुनना ही स्वास्थ्य की असली कुंजी है. याद रखें सेहत धीरे-धीरे ही बिगड़ती है और वही रफ़्तार सुधार की भी होती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-these-everyday-food-habits-can-slowly-damage-your-health-tips-to-avoid-them-local18-9632657.html