What Women Wants in Men: पहले के जमाने में लड़कियों की चाहत अक्सर दबी रहती है. निजी पलों को लेकर तो सोचना भी मुनासिब नहीं था लेकिन अब इंटरनेट का जमाना है. डिजिटल क्रांति के इस दौर में लड़कियां हर वो इच्छाएं बयां करने लगी हैं जो कोई मर्द करता है बल्कि कई मामलों में वो मर्दों से भी आगे निकल चुकी हैं. चाहे कितनी भी गंदी बात क्यों न हो अब लड़कियां बेखौफ सोशल मीडिया पर इसे रख रही हैं. अब वो अपनी चाहत ही नहीं निजी पलों में किस तरह के मदों को पसंद करती हैं, यह भी बताने लगी हैं. यहां तक कि मर्दों का प्राइवेट पार्ट किस तरह का हो यह भी. हाल ही में ब्रिटेन में इस मामले को लेकर एक सर्वे किया गया जिसमें कुछ हैरान करने वाली बातें सामने आई.
क्या-क्या फैंटेसी रखती हैं लड़कियां
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक तिहाई महिलाएं निजी पलों में अपने मर्द पार्टनर के छोटे प्राइवेट पार्ट से खुश नहीं हो पाती हैं. इतना ही नहीं संतुष्टि नहीं पाने के कई कारण हैं. इनमें से अधिकांश का कहना था कि मर्द निजी पलों के दौरान बहुत जल्दी अपनी संतुष्टि को पा लेते हैं. इससे उन्हें संतुष्टि नहीं मिलती. महिलाएं आरोप लगाती है कई बार मर्द इस मामले में स्वार्थी बन जाते हैं. 10 में से 4 महिलाओं ने कहा कि अगर मर्द पार्टनर का निजी अंग छोटा हो तो वह उससे चीटिंग करने के लिए तैयार है. वहीं दूसरी ओर आधी लड़कियां ने कहा कि अगर मर्द पार्टनर का निजी अंग बहुत बड़ा हो तो वह ब्रेक अप कर लेंगी. लड़कियां निजी पलों को लेकर बेहद अजब-गजब फैंटेसी भी करने लगी हैं. लड़कियों से जब फैंटेसी के बारे में पूछा गया तो उनमें से अधिकांश ने जवाब दिया कि वह पार्टनर के साथ बांधकर संबंध बनाना चाहती है जबकि कुछ ने कहा कि वह फुट जॉब को ज्यादा पसंद करेंगी.
किस तरह के पुरुष से खुश रहती हैं महिलाएं
रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्वे में 1400 महिलाओं को शामिल किया गया था और उनसे सवाल पूछे गए थे. इस सर्वे में 18 साल से उपर की लड़कियों को शामिल किया गया था.मर्दों के निजी अंगों को लेकर कई तरह की बातें लड़कियों के दिमाग में रहती है. रिलेशनशिप में रह चुकी महिलाओं नका कहना था कि इरेक्शन में अगर पुरुष पार्टनर का निजी अंग 4 इंच से कम हो तो इससे उसे संपूर्ण संतुष्टि नहीं मिलती. हालांकि ज्यादा बड़ा निजी अंग भी महिलाओं को पसंद नहीं है. महिलाओं ने यह भी बताया कि जब यह 8 से 9 इंच को हो रिलेशनशिप के दौरान दर्द होता है, इससे संतुष्टि बिल्कुल नहीं मिलती. 10 में से 9 महिलाओं ने कहा कि वह एक से 3 इंच के बीच निजी अंगों के साथ बिल्कुल संतुष्ट नहीं होगी. वहीं दूसरी अधिकांश महिलाओं ने कहा कि 6 से 8 इंच के बीच का निजी सबसे ज्यादा आइडियल है. हालांकि महिलाओं ने यह भी कबूल की कि निजी सुख से पहले अगर मर्द उत्तेजित करने में ज्यादा समय बिताता है तो इससे लंबाई का प्रश्न गौण हो जाता है लेकिन 10 में 4 मर्द इस तरह के काम को तरजीह नहीं देते और वे स्वार्थी हो जाते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 17:11 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/relationships-what-women-want-in-men-during-physical-relationship-how-girls-find-most-attractive-about-male-8885998.html