Home Lifestyle Health पतंजलि योगपीठ द्वारा फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, दिल्ली के एक्सपर्ट द्वारा...

पतंजलि योगपीठ द्वारा फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, दिल्ली के एक्सपर्ट द्वारा किया जाएगा बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट

0



कोरबा. पतंजलि योगपीठ दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के 30वें और भारत स्वाभिमान के 16वें स्थापना दिवस पर एक विशाल मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 5 जनवरी, 2025 को रविवार को प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक पतंजलि चिकित्सालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, दुकान क्रमांक 10, निहारिका कोरबा में आयोजित होगा.

इस शिविर में पतंजलि युवा भारत, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद, आरोग्य भारती और आयुष मेडिकल एसोसिएशन संयुक्त रूप से भागीदार हैं. शिविर में मुफ्त अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) जांच, मुफ्त मधुमेह रक्त शर्करा जांच के साथ-साथ स्त्री, पुरुष और बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्ट साध्य और असाध्य रोगों हेतु मुफ्त आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी. शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.देवब्रत यादव (उत्तर प्रदेश प्रांत सोनभद्र-बनारस), छत्तीसगढ़ प्रांत की ख्यातिलब्ध चिकित्सक वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ी वैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा और संस्थान के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे.

शिविर का लाभ उठाने की अपील
शिविर में आये प्रथम 100 रोगियों की अस्थि खनिज घनत्व की जांच दिल्ली के टेक्नीशियन द्वारा मुफ्त की जाएगी. साथ ही मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की जांच मुफ्त करने के साथ उसकी परीक्षित औषधि भी मुफ्त दी जाएगी. इसके अलावा रोगियों को उनके लिए उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. रोगियों के लिए लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार के विषय में व्यक्तिगत रूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ी वैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अंचल वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है. शिविर में पंजीयन कराने हेतु मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-patanjali-yogpeeth-organizes-free-health-camp-bone-mineral-density-test-will-free-of-cost-local18-8940684.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version