Home Lifestyle Health पेट में कैंसर के सबसे बड़ा संकेत कौन सा है, इन 5...

पेट में कैंसर के सबसे बड़ा संकेत कौन सा है, इन 5 लक्षणों को इग्नोर करेंगे तो बर्बाद हो सकती है जिंदगी, अगर हैं तो तुरंत करें इलाज

0


Last Updated:

5 Biggest Signs of Stomach Cancer: पेट के कैंसर की पहचान कैसे होती है. कौन सा ऐसा तरीका है जिससे पेट के कैंसर को समय से पहले पहचाना जा सकता है. इसके लिए 5 सबसे घातक संकेत यहां समझ लीजिए, इससे कैंसर का इलाज कराना आसान हो जाएगी.

पेट में कैंसर के सबसे बड़ा संकेत कौन सा है, इन 5 लक्षणों को इग्नोर करेंगे तो..पेट के कैंसर के संकेत.
5 Biggest Signs of Stomach Can: कैंसर अपने आप में बहुत बड़ी बीमारी लेकिन अगर पेट का कैंसर हो जाए तो इसका बहुत ही घातक परिणाम सामने आ सकता है. इसका कारण यह है कि पेट के कैंसर को शुरुआती दौर में पहचानना मुश्किल हो जाता है. यही इसकी सबसे बड़ी चुनौती है. इसमें कोई संदेह नहीं कि आज विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है और कई विधियों से अब कैंसर का इलाज हो रहा है लेकिन अब भी समय पर पहचान करना चुनौती बनी हुई है. सही समय पर पहचान और इलाज मिलने पर डॉक्टर पेट के कैंसर को ठीक कर सकते हैं या फिर उसके शुरू होने से पहले ही रोक सकते हैं लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता. ज़्यादातर मामलों में यह कैंसर तब पता चलता है जब वह पेट की दीवार के भीतर गहराई तक फैल चुका होता है या उससे भी आगे बढ़ चुका होता है. मियामी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. श्रिया कुमार कहती हैं कि देर से पहचान ही पेट के कैंसर में कम जीवित रहने की दर का बड़ा कारण है. उनका कहना है कि गैस्ट्रिक कैंसर के मरीजों के 5 साल तक जीवित रहने की संभावना आम लोगों की तुलना में सिर्फ 36 प्रतिशत ही होती है. फिर क्या है इसे जल्दी पकड़ने का तरीका या कौन से ऐसा बड़ा संकेत है जिससे पेट के कैंसर को पहचाना जा सके.

पेट के कैंसर के 5 बड़े संकेत 5 Big Symptoms of Stomach Cancer

1. पेट में दर्द और भूख नहीं लगना-डॉ. श्रिया कुमार कहती हैं कि सबसे बड़ा खतरा यह है कि जब पेट में मामूली दर्द होता है तो अक्सर हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यह स्टोमेक कैंसर या गैस्ट्रिक कैंसर का सबसे बड़ा संकेत है. इसमें कोई शक नहीं कि पेट में दर्द हमेशा कैंसर के ही संकेत हो लेकिन पेट में दर्द के साथ-साथ अगर भूख भी नहीं लगती है तो गैस्ट्रिक कैंसर या पेट के कैंसर की आशंका ज्यादा हो जाती है. इसका पता एंडोस्कोपी से लगता है लेकिन इस दिशा में स्पष्ट गाइडलाइन का अभाव है. इसलिए डॉक्टर भी साधारण दवा देकर छोड़ देते हैं. उस स्थिति में यदि बराबर दर्द हो तो मरीज दवा खाकर इसकी चिंता छोड़ देते हैं. लेकिन मरीज को चाहिए कि अगर पेट में दर्द लगातार हो तो तुरंत एडोस्कोपी टेस्ट कराना चाहिए.

2. पेट भारी रहना-मायो क्लिनक के मुताबिक अगर आपका पेट हमेशा भारी रहता है यानी ब्लोटिंग हो जाता है तो यह भी पेट के कैंसर का एक गंभीर संकेत है. आमतौर पर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन अगर खाने के बाद हमेशा पेट भारी हो जाता है और लगातार दवा खाने से भी यह ठीक नहीं होता तो इसे गंभीरता से लें. तुरंत डॉक्टर से मिलें.
3. थकान और कमजोरी-अगर पेट में दिक्कतों के साथ आपको हमेशा थकान रहती है, बहुत ज्यादा कमजोरी हो जाती है तो यह भी कैंसर हो सकता है. हालांकि सौ फीसदी गारंटी नहीं है कि यह कैंसर ही हो लेकिन पेट की परेशानी के साथ अगर थकान और कमजोरी हो जाए, उल्टी हो, मतली आए, हार्टबर्न हो, थोड़ा सा खाने पर भी पेट टाइट हो जाए तो पेट के कैंसर का ज्यादा खतरा है.

4. स्टूल का रंग काला-अगर उपर की परेशानियों के साथ स्टूल का रंग भी काला हो जाए तो ज्यादा चांस है कि यह गैस्ट्रिक कैंसर ही हो. हालांकि ये लक्षण सब इतने आखिरी दौर का है कि इस स्थिति तक कैंसर अपनी चरम पर पहुंच जाता है और पेट के अन्य भागों में फैलने लगता है. इसलिए इस स्थिति में देर न करें तुरंत डॉक्टर से दिखाएं.

5. वजन कम-हर तरह के कैंसर का सबसे बड़ा संकेत है अपने आप बिना किसी मेहनत के वजन का कम हो जाना. आप खाना भी सही से खा रहे हैं, कुछ मेहनत भी नहीं कर रहे हैं और अपने आप वजन कम होता जा रहा है, यह गैस्ट्रिक कैंसर का मजबूत संकेत है. कुछ पेट की गंभीर बीमारियों में भी वजन कम होता है लेकिन पेट की समस्या के साथ अगर सीधा वजन गिर जाए तो इसका मतलब है कि कैंसर अगले दौर में पहुंच चुका है.

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पेट में कैंसर के सबसे बड़ा संकेत कौन सा है, इन 5 लक्षणों को इग्नोर करेंगे तो..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-biggest-signs-of-stomach-cancer-what-are-the-common-symptoms-of-gastrointestinal-cancer-ws-en-9664819.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version