Home Lifestyle Health पेशाब में खून आए तो न करें नजरअंदाज, तुरंत मिलें डॉक्टर से,...

पेशाब में खून आए तो न करें नजरअंदाज, तुरंत मिलें डॉक्टर से, हो सकते हैं ये गंभीर कारण

0


Last Updated:

Blood in Urine causes: पेशाब में खून आना गंभीर समस्या है, जिसे ‘हेमट्यूरिया’ कहते हैं. इसके कारणों में ब्लैडर या किडनी में इंफेक्शन, पथरी, कैंसर शामिल होते हैं. तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जांच और इलाज कराएं वरना…और पढ़ें

पेशाब में खून आए तो न करें इग्नोर, तुरंत मिलें डॉक्टर से, हो सकते हैं ये कारण

पेशाब में खून आने को गलती से भी इग्नोर न करें यह रिस्की हो सकता है.

हाइलाइट्स

  • पेशाब में खून आना गंभीर समस्या है.
  • ब्लैडर या किडनी में इंफेक्शन, पथरी, कैंसर कारण हो सकते हैं.
  • तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जांच और इलाज कराएं.

Blood in Urine causes:अक्सर कुछ लोगों को पेशाब करते समय खून आने लगता है. पेशाब से खून आने का मतलब है कि आपके ब्लैडर या किडनी में कोई समस्या, बीमारी या फिर इंफेक्शन हो गया है. पेशाब में खून आने को नजरअंदाज करना घातक साबित हो सकता है. ऐसे में जितनी जल्दी हो, डॉक्टर से जरूर संपर्क करें और इसकी प्रॉपर जांच करवाएं.चालिए जानते हैं पेशाब में खून आने के क्या कारण हो सकते हैं.

पेशाब में खून आने के कारण
पेशाब में खून आना गंभीर स्थिति मानी जाती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. ऐसे में मरीज को तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेकर इसका उपचार करना चाहिए. फोर्टिस हॉस्पिटल के यूरोलॉजी विभाग के डॉ. अनूप गुलाटी का कहना है कि आमतौर पर पेशाब में खून आने को ‘हेमट्यूरिया’ कहा जाता है. इसके कई कारण हो सकते हैं.

पेशाब की थैली में गांठ होना
किडनी का कैंसर
पेशाब की यूरोथिलियन लाइनिंग का कैंसर
कई बार पेशाब की थैली में इंफेक्शन होना
ब्लैडर या किडनी में पथरी होना

कुछ लोगों को लंबे समय से पेशाब की थैली में इंफेक्शन बना रहता है, जो उन्हें पता नहीं चल पाता है. कई बार पेशाब करते समय इस वजह से भी खून आ सकता है. किडनी में स्टोन होना भी एक बड़ी वजह है पेशाब में ब्लड आने की. कुछ लोगों में जब पथरी होती है और उसमें स्क्रैच लग जाती है, तो भी पेशाब करते समय ब्लड आ सकता है. मूत्र मार्ग में किसी भी प्रकार से चोट लगना भी इसकी वजह हो सकता है.

बेहद कॉमन कारण
डॉ.अनूप गुलाटी का कहना है कि पेशाब में खून आने का सबसे आम कारण है पेशाब में इन्फेक्शन होना. यह एक गंभीर लक्षण है. इसमें मरीज को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए,क्योंकि उसका उपचार सामान्य दवाइयों से नहीं हो सकता है.इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को तुरंत किसी अच्छे यूरोलॉजिस्ट से परामर्श लेकर जांच और इलाज करानी चाहिए, ताकि स्थिति और गंभीर न हो. पथरी होने पर पेट में तेज दर्द होता है न कि पेशाब से खून आता है. यहां तक कि कैंसर में भी ऐसा तब होता जब वह अधिक गंभीर रूप धारण कर ले.

आपको पेशाब में जलन हो, यूरिन पास करते समय खून आए तो घबराएं नहीं. आप जितनी जल्दी इसे दिखा लेंगे डॉक्टर से, उतना ही इसके मुख्य कारण को पकड़ कर इलाज शुरू किया जा सकता है. आप पूरी तरह से स्वस्थ हो सकते हैं.

इनपुट-आईएएनएस

homelifestyle

पेशाब में खून आए तो न करें इग्नोर, तुरंत मिलें डॉक्टर से, हो सकते हैं ये कारण


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-blood-coming-while-urinating-these-can-be-main-reason-contact-doctor-immediately-peshab-me-khun-aane-ke-karan-aur-ilaj-9002935.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version