आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाल में दिल से जुड़ी बीमारियों में तेजी देखी जा रही है. हार्ट अटैक की बीमारी हर दिन किसी न किसी सख्स को अपने आगोश में ले रही है. कभी यह बीमारी उम्रदराज लोगों में होती थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों में 40 साल से कम उम्र के लोग भी इसका शिकार बन रहे हैं. कोविड के बाद से तो ऐसा लग रहा है कि जैसे हार्ट अटैक के मामलों में अचानक से तेजी आ गई हो. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के शाहदरा से आया है, जहां मंचन के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह यहां हो रही रामलीला में भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे थे.
घटनाक्रम का 29 सेकेंड का वीडियो आपको डरा सकता है. वीडियो के मुताबिक, राम का अभिनय कर रहे सुशील कौशिक (45) को मंच पर अचानक दर्द उठा. जैसे ही वह डायलॉग बोलते हैं तभी वह अपने सीने पर हाथ रख लेते हैं. दिक्कत बढ़ी तो वह मंच के पीछे चले गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कई युवा हस्तियां भी गवां चुकी हैं जान
हाल के वर्षों में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट की वजह से कई युवा हस्तियों ने जान गंवाई है. इनमें टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार, टीवी एक्टर विकास सेठी आदि शामिल हैं, जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम थी. यही नहीं, 2022 में बंगाली अभिनेत्री एन्द्रिली शर्मा की कार्डियक अरेस्ट से मात्र 24 साल की उम्र में ही मौत हो गई थी.
युवाओं में हार्ट अटैक के मामले अधिक क्यों?
डायबिटीज: युवाओं में हार्ट अटैक का कारण डायबिटीज भी बन रहा है. दरअसल, हाई ब्लड शुगर का सीधा संबंध हार्ट अटैक से है. इस बीमारी को खराब जीवनशैली, मसालेदार, ऑयली फूड और मिठाई इसे तेजी से बढ़ा रही हैं.
धूम्रपान: दिल की सेहत के लिए धूम्रपान भी घातक है. क्योंकि हार्ट की बीमारियों के लिए तंबाकू और शराब का सेवन बड़े कारण बन रहे हैं. युवाओं में तंबाकू और शराब का सेवन बढ़ा है.
डायग्नोसिस की कमी: समय पर डॉक्टर की सलाह न लेना भी बड़ी बीमारी की वजह बन सकती है. दरअसल, कई मरीज डॉक्टर के पास तब पहुंचते हैं जब बीमारी एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी होती है.
हार्ट अटैक के शुरुआती संकेत?
- छाती में लगातार दर्द रहना.
- पाचन समस्याएं जो दूर न हो रही हों.
- बाजुओं, गले और जबड़ों में दर्द.
- सांस लेने में तकलीफ.
- अचानक शरीर गर्म या तेजी से ठंडा पड़ना.
- एसी में बैठे होने के बाद भी पसीना आना.
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 13:42 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-45-year-old-man-playing-lord-ram-role-dies-of-heart-attack-during-ramlila-in-delhi-shahdara-know-early-sysptoms-8749295.html