Last Updated:
दिल्ली का आरएमएल अस्पताल अब इस मामले में एम्स नई दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़ और त्रिवेंद्रम के श्रीचित्रा इंस्टीट्यूट की केटेगरी में खड़ा हो गया है. अब यहां पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी में डीएम कोर्स शुरू किया जा रहा है. हर साल 2 छात्र इसमें दाखिला ले सकेंगे.

9 सितंबर को दिए आदेश में बताया गया कि इस कोर्स का एफीलिएशन गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से किया गया है और सत्र 2025-26 से ही मेडिकल छात्र इसमें एडमिशन ले सकेंगे. आरएमल अस्पताल में हार्ट डिजीज के साथ आने वाले बच्चों के इलाज के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इस कोर्स के शुरू होने से उत्तर भारत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल नवजात शिशु और बच्चों के हृदय रोग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा सकेगा.
विदेश जाने से बचेंगे छात्र
इस कदम से पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी में डीएम करने के लिए विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या में कमी आएगी साथ ही देश में हर साल बाल हृदय रोगों के एक्सपर्ट चिकित्सकों की संख्या बढ़ेगी जिसका फायदा देश के उन परिवारों को होगा जहां बच्चों में कंजेटियल और एक्वायर्ड हार्ट डिफेक्ट्स हैं.
बता दें कि देश की आबादी को देखते हुए बाल हृदय रोग चिकित्सक और हार्ट सर्जनों की देश में काफी कमी है.
अस्पताल में बाल हृदय रोग विभाग की स्थापना 2011 में सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की गई थी. साथ ही इसके लिए 200 वेकेंसी सैंक्शन करना और उसके लिए पर्याप्त आर्थिक संसाधन का आदेश 2013 में जारी किया था.
डॉ. दिनेश ने बताया कि बच्चों की इकोकार्डियोग्राफी की सुविधा यहां 2010 से मौजूद है. वहीं बच्चों के लिए Cath लैब भी 2019 में शुरू हो गई थी.इसके बाद बाल हृदय रोग विभाग में बच्चों के कार्डियक आईसीयू वार्ड का भी निर्माण किया गया. आज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बाल एवं शिशु हृदय रोग के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था है जिसका कि कॉर्पोरेट अस्पतालों में खर्च लाखों रुपए में आता है. आरएमएल जैसे सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज लगभग मुफ्त में किया जाता है.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-mohfw-starts-pediatric-cardiology-dm-course-in-abvims-and-rml-hospital-for-session-2025-26-to-create-heart-experts-for-children-treatment-ws-kl-9634509.html