Home Lifestyle Health बेवजह न कराएं फुल बॉडी चेकअप, एक्सपर्ट से जानें ये किसे और...

बेवजह न कराएं फुल बॉडी चेकअप, एक्सपर्ट से जानें ये किसे और क्यों कराना चाहिए?

0


Last Updated:

Full Body Checkup Tips: अगर आपको कोई दिक्कत नहीं है, तो सामान्य रूप से आप अपनी शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच करा सकते हैं. इसकी वजह यह है कि वर्तमान में हमारी लाइफस्टाइल इस तरह की हो गई है कि हार्ट और शुगर से जुड़ी बीमारियां युवाओं में भी देखने को मिल रही हैं.

इंदौर. सोशल मीडिया पर जानकारी की भरमार है. हर जगह फीड में आपको हेल्थ एक्सपर्ट्स और डॉक्टर मिल जाएंगे. कोई एक बीमारी से सावधान रहने की बात करता है, तो कोई दूसरी बीमारी से बचाव के टिप्स देता है. कोई कहता है कि फुल बॉडी चेकअप करा लो, तो कोई कहता है कि आप अगर स्वस्थ हो, तब भी आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है. हो सकता है कि आपको कई बीमारियों के लक्षण दिखाई न पड़ें. आखिर फुल बॉडी चेकअप होता क्या है और क्या वाकई इसकी जरूरत स्वस्थ लोगों को भी है. इसके लिए हमने बात की मध्य प्रदेश के इंदौर के अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर केएल प्रजाति से.

क्या होता है फुल बॉडी चेकअप?
डॉक्टर केएल प्रजाति ने Bharat.one को बताया कि फुल बॉडी चेकअप कई मायनों में अलग-अलग होता है. कुछ डायग्नोस्टिक सेंटर केवल ब्लड सैंपल लेकर अलग-अलग टेस्ट करते हैं. उसे फुल बॉडी चेकअप कहते हैं. कुछ इसमें सोनोग्राफी, एक्स-रे, इको कार्डियोग्राफी करते हैं, ट्रेडमिल कराते हैं, ECG कराते हैं, इसमें रेडियोलॉजिकल इन्वेस्टिगेशन और पैथॉलॉजिकल इन्वेस्टिगेशन शामिल है.

क्या स्वस्थ लोगों को भी कराना चाहिए यह चेकअप?
डॉ प्रजापति के अनुसार, आपको सबसे पहले अपने फिजिशियन से मिलना चाहिए, उन्हें बताना चाहिए कि आपको क्या दिक्कत है. हमेशा कोई भी जांच आपकी तकलीफ से संबंधित होनी चाहिए जबकि हो यह रहा है कि लोग खुद से सेंटर्स पर जाकर चेकअप करवा रहे हैं और थोड़ा बहुत भी इधर-उधर होने पर घबरा जाते हैं. उसके बाद एक डॉक्टर से दूसरे डॉक्टर के पास जाते हैं जबकि ऐसा करने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले आपको अपने फैमिली डॉक्टर से मिलना चाहिए.

कौन से चेकअप कराने चाहिए?
उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको कोई समस्या नहीं है, तो सामान्य रूप से आप अपना ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करा सकते हैं. इसका कारण यह है कि हमारी लाइफस्टाइल इस तरह की हो गई है कि हार्ट और शुगर से संबंधित बीमारियां युवाओं में भी देखने को मिल रही हैं. इससे इतर कोई भी अतिरिक्त जांच करने की जरूरत नहीं होती है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बेवजह न कराएं फुल बॉडी चेकअप, एक्सपर्ट से जानें ये किसे और क्यों कराना चाहिए?

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-and-who-should-get-a-full-body-checkup-done-expert-advice-local18-9662059.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version