Thursday, November 13, 2025
31 C
Surat

ब्लड प्रेशर कंट्रोल और पाचन में मदद, तिमूर कैसे बनता है वरदान, जानें इसके लाजवाब फायदे – Uttarakhand News


Last Updated:

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में उगने वाला तिमूर अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. यह ब्लड प्रेशर नियंत्रण, पाचन सुधार, दर्द निवारण और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है. स्थानीय लोग इसे मसाले और आयुर्वेदिक उपायों में इस्तेमाल करते हैं, जबकि कुमाऊं के कई गांवों में यह आर्थिक रूप से भी उपयोगी बन चुका है.

Even today, Vaidyas in the Kumaon mountains use it.

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मिलने वाला तिमूर का पौधा ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में काफी मददगार होता है. स्थानीय वैद्य इसकी छाल, कांटे और हल्के कटे लकड़ी से काढ़ा बनाकर हाई बीपी के मरीजों को देते हैं. यह रक्त प्रवाह को संतुलित रखने के साथ-साथ शरीर की ऊर्जा को स्थिर करता है. कुमाऊं के कई गांवों में आज भी लोग इसे औषधीय रूप में इस्तेमाल करते हैं.

It is used as a spice in mountain kitchens.

बागेश्वर: तिमूर के छोटे-छोटे फलों की खुशबू और स्वाद झनझनाहट भरा होता है. पहाड़ों में लोग इसे मसाले के रूप में इस्तेमाल करते हैं, जो भोजन को स्वादिष्ट बनाने के साथ पाचन शक्ति भी बढ़ाता है. यह गैस, अपच और पेट दर्द जैसी समस्याओं में बेहद कारगर है. ग्रामीण क्षेत्रों में तिमूर को सुखाकर लंबे समय तक संरक्षित किया जाता है.

Timur is a traditional remedy for toothache and cold.

उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में तिमूर को दांत दर्द और सर्दी-जुकाम की दवा के रूप में जाना जाता है. इसकी छाल को उबालकर बनाए गए काढ़े से गरारे करने पर गले का दर्द और सूजन कम होती है. वहीं इसके फलों को चबाने से दांत दर्द और बदबू से राहत मिलती है. यह एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है.

Timur consumption is also effective in relieving headache and fatigue.

पहाड़ों में जब किसी को हल्का सिरदर्द या शरीर में थकान महसूस होती है, तो लोग तिमूर का एक दाना चबाना नहीं भूलते. इसकी तेज सुगंध और झनझनाहट दिमाग को तरोताजा करती है और रक्त संचार बढ़ाती है. यह प्राकृतिक रूप से दर्द निवारक गुणों से भरपूर है. स्थानीय लोग इसे प्राकृतिक एनर्जी बूस्टर मानते हैं.

A decoction made from the bark of Timur tree to keep the body warm

ठंड के मौसम में पहाड़ों में तिमूर की छाल से विशेष काढ़ा तैयार किया जाता है. यह शरीर को भीतर से गर्म रखता है और सर्दी-जुकाम से बचाता है. बुजुर्ग बताते हैं कि जब दवाइयों की कमी होती थी, तब यही काढ़ा हर घर में स्वास्थ्य सुरक्षा का सबसे भरोसेमंद उपाय था. इसका सेवन सीमित मात्रा में ही किया जाता है.

Timur is considered a tridosha-destroying plant in Ayurveda.

आयुर्वेदिक ग्रंथों में तिमूर को त्रिदोष नाशक, यानी वात, पित्त और कफ को संतुलित करने वाला पौधा बताया गया है. इसका नियमित सेवन पाचन और रक्तचाप को नियंत्रित रखने में सहायक होता है. बागेश्वर के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ऐजल पटेल ने Bharat.one को बताया कि तिमूर का उपयोग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी किया जा सकता है.

Timur is sold in every herbal market of Kumaon.

कुमाऊं क्षेत्र के जंगलों और पहाड़ियों में उगने वाला तिमूर अब आर्थिक रूप से भी उपयोगी साबित हो रहा है. कई गांवों में लोग इसके फल और छाल को सुखाकर स्थानीय मंडियों में बेचते हैं. यह घरेलू आयुर्वेदिक दवाओं और मसालों में इस्तेमाल होता है. पहाड़ी महिलाओं के लिए यह अतिरिक्त आमदनी का भी जरिया बन चुका है.

Timur should only be used as a supportive treatment.

तिमूर औषधीय गुणों से भरपूर जरूर है, लेकिन इसे किसी भी बीमारी की नियमित दवा के रूप में नहीं लेना चाहिए. हाई बीपी या लो बीपी वाले मरीज इसे केवल डॉक्टर की सलाह से ही उपयोग करें. उचित मात्रा में लेने पर यह स्वास्थ्यवर्धक है, लेकिन अधिक मात्रा में सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ब्लड प्रेशर कंट्रोल और पाचन में मदद, तिमूर कैसे बनता है वरदान, जानें फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-uttarakhand-timur-plant-effective-in-controlling-blood-pressure-digestion-know-benefits-local18-ws-kl-9848626.html

Hot this week

बिछिया पहनने के धार्मिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक कारण व फायदे

Last Updated:November 13, 2025, 13:37 ISTबिछिया पहनना भारतीय...

घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी पिज़्ज़ा बनाने के आसान टिप्स

Last Updated:November 13, 2025, 17:16 ISTपिज़्ज़ा स्वादिष्ट है...

Topics

घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी पिज़्ज़ा बनाने के आसान टिप्स

Last Updated:November 13, 2025, 17:16 ISTपिज़्ज़ा स्वादिष्ट है...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img