Tuesday, September 30, 2025
25 C
Surat

मच्छर भगाने का अनोखा उपाय… धुआं और बिजली का नहीं होगा झंझट, मलेरिया और डेंगू के खतरे से रहेंगे निश्चिंत


Mosquito Repellent Sheets: बरसात के मौसम में अक्सर मच्छरों की भरमार हो जाती है. फिर इनको भगा पाना लोगों के लिए सिर दर्द बन जाता है. इनसे निजात पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. कोई कॉइल जलाता है तो कोई इलेक्ट्रिक मशीन का यूज करता है. इसके बाद भी मच्छरों का आतंक भागने का नाम नहीं लेता है. क्योंकि, कई बार लाइट देर तक चली जाती है. इससे समय और बिजली दोनों की बरबादी होती है. लोगों को इस परेशानी को देखते हुए वैज्ञानिकों ने एक नायाब तरीका खोजा है. यह ऐसा उपाय होगा, जिसमें न तो धुआं होगा और न ही बिजली का झंझट.

जी हां इस उपाय का नाम है ‘स्पैटियल रिपेलेंट्स’ शीट. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा समर्थित इस नए तरीके ने मच्छरों को भगाने में 50% तक असरदार परिणाम दिए हैं. अब सवाल है कि आखिर मच्छर भगाने के लिए वैज्ञानिकों ने कौन सा तरीका खोजा? स्पैटियल रिपेलेंट्स कैसे करती है काम? स्पैटियल रिपेलेंट्स जलाने से कौन सी बीमारियों का जोखिम होगा कम? आइए जानते हैं इस बारे में-

क्या है मच्छर भगाने वाली स्पेशियल रिपेलेंट शीट

फाइनेंशियल एक्सपर्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मच्छर भगाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक खास तरह की स्पेशियल रिपेलेंट शीट तैयार की है. यह शीट कागज जितनी पतली होती है. यह शीट हवा में धीरे-धीरे सुरक्षित वाष्प छोड़ती है और मच्छरों को उस जगह से दूर रखने में मदद करती है. इसमें न आग की जरूरत है और न ही बिजली की, यही वजह है कि इसे आधुनिक और सुविधाजनक उपाय माना जा रहा है.

मच्छरों के काटने का खतरा आधा

रिपोर्ट के मुताबिक इस नई तकनीक से मच्छरों के काटने की घटनाओं में 50% से ज्यादा की कमी देखी गई है. यानी जहां पहले मच्छर आसानी से हमला कर लेते थे, वहीं अब यह शीट उन्हें पास आने ही नहीं देती.

कैसे काम करती है स्पैटियल रिपेलेंट्स शीट

स्पैटियल रिपेलेंट्स शीट मलेरिया व डेंगू जैसे रोगों से बचाव में यह बड़ी भूमिका निभा सकता है. मच्छरों से बचाव के लिए अब हमें धुएं और बिजली पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं. WHO समर्थित यह स्पेशियल रिपेलेंट शीट एक आसान, सुरक्षित और किफायती उपाय के रूप में सामने आई है. अगर इसे व्यापक स्तर पर अपनाया जाए तो मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों पर लगाम लगाना और भी आसान हो सकता है.

बाहर और अंदर दोनों जगह असरदार

स्पेशियल रिपेलेंट शीट का असर केवल घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर खुले स्थानों पर भी देखा गया है. यही वजह है कि इसे ग्रामीण इलाकों और बिजली की कमी वाले क्षेत्रों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

WHO की मंजूरी से स्पैटियल रिपेलेंट्स को बढ़ावा मिला

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्पैटियल रिपेलेंट्स को मंजूरी दी है, जो मच्छरों के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम है. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे उनके उपयोग में वृद्धि होगी, खासकर उन देशों में जहां मच्छर-जनित बीमारियां आम हैं. डॉ. इंग्रिड चेन, UCSF में महामारी विज्ञान और बायोस्टैटिस्टिक्स की एसोसिएट प्रोफेसर ने मीडिया को बताया कि “हमारे पास आखिरकार मच्छर के काटने से बचने का एक नया तरीका है. यह हल्का, सस्ता और उपयोग में आसान है. इसलिए यह दुनिया के सभी हिस्सों में जीवन बचाने में मदद कर सकता है.

कई देशों में गंभीर स्थिति में मलेरिया-डेंगू 

मलेरिया और डेंगू कई देशों, जिनमें भारत भी शामिल है, में गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याएं बनी हुई हैं. ये बीमारियां अक्सर छोटे बुखार या खुजली वाले धब्बे से शुरू होती हैं लेकिन अगर इलाज नहीं किया गया तो जल्दी ही जानलेवा हो सकती हैं. बच्चे और गर्भवती महिलाएं विशेष रूप से संवेदनशील होती हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि रोकथाम महत्वपूर्ण है. कुछ बीमारियों के लिए टीके विकसित किए जा रहे हैं, लेकिन मच्छर नियंत्रण सबसे प्रभावी रणनीति बनी हुई है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-who-supported-spatial-repellent-sheet-showed-50-percent-effectiveness-against-mosquitoes-ws-kln-9569989.html

Hot this week

Tarot card horoscope today 1 October 2025 | इन 3 राशि वालों की जा सकती है आज नौकरी

मेष (दी वर्ल्ड) का टैरो राशिफल (Aries Tarot...

Topics

Agra travel guide। आगरा और पास के घूमने की जगहें

Weekend Special Trip : आगरा का नाम सुनते...

harmful things at home। सेहत के लिए नुकसानदायक सामान

6 Unhealthy Household Itmes: हर कोई चाहता है...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img