जी हां इस उपाय का नाम है ‘स्पैटियल रिपेलेंट्स’ शीट. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा समर्थित इस नए तरीके ने मच्छरों को भगाने में 50% तक असरदार परिणाम दिए हैं. अब सवाल है कि आखिर मच्छर भगाने के लिए वैज्ञानिकों ने कौन सा तरीका खोजा? स्पैटियल रिपेलेंट्स कैसे करती है काम? स्पैटियल रिपेलेंट्स जलाने से कौन सी बीमारियों का जोखिम होगा कम? आइए जानते हैं इस बारे में-
फाइनेंशियल एक्सपर्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मच्छर भगाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक खास तरह की स्पेशियल रिपेलेंट शीट तैयार की है. यह शीट कागज जितनी पतली होती है. यह शीट हवा में धीरे-धीरे सुरक्षित वाष्प छोड़ती है और मच्छरों को उस जगह से दूर रखने में मदद करती है. इसमें न आग की जरूरत है और न ही बिजली की, यही वजह है कि इसे आधुनिक और सुविधाजनक उपाय माना जा रहा है.

मच्छरों के काटने का खतरा आधा
कैसे काम करती है स्पैटियल रिपेलेंट्स शीट
बाहर और अंदर दोनों जगह असरदार
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्पैटियल रिपेलेंट्स को मंजूरी दी है, जो मच्छरों के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम है. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे उनके उपयोग में वृद्धि होगी, खासकर उन देशों में जहां मच्छर-जनित बीमारियां आम हैं. डॉ. इंग्रिड चेन, UCSF में महामारी विज्ञान और बायोस्टैटिस्टिक्स की एसोसिएट प्रोफेसर ने मीडिया को बताया कि “हमारे पास आखिरकार मच्छर के काटने से बचने का एक नया तरीका है. यह हल्का, सस्ता और उपयोग में आसान है. इसलिए यह दुनिया के सभी हिस्सों में जीवन बचाने में मदद कर सकता है.
मलेरिया और डेंगू कई देशों, जिनमें भारत भी शामिल है, में गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याएं बनी हुई हैं. ये बीमारियां अक्सर छोटे बुखार या खुजली वाले धब्बे से शुरू होती हैं लेकिन अगर इलाज नहीं किया गया तो जल्दी ही जानलेवा हो सकती हैं. बच्चे और गर्भवती महिलाएं विशेष रूप से संवेदनशील होती हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि रोकथाम महत्वपूर्ण है. कुछ बीमारियों के लिए टीके विकसित किए जा रहे हैं, लेकिन मच्छर नियंत्रण सबसे प्रभावी रणनीति बनी हुई है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-who-supported-spatial-repellent-sheet-showed-50-percent-effectiveness-against-mosquitoes-ws-kln-9569989.html