Home Lifestyle Health मरीजों को नहीं मिलेगा इलाज! इन अस्‍पतालों में जानें से बचें, आ...

मरीजों को नहीं मिलेगा इलाज! इन अस्‍पतालों में जानें से बचें, आ गया डॉक्‍टरों की हड़ताल का अपडेट

0


कोलकाता में ट्रेनी डॉक्‍टर की मेडिकल कॉलेज के अंदर रेप के बाद हत्‍या के बाद देशभर के रेजिडेंट डॉक्‍टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसके चलते ज्‍यादातर सरकारी अस्‍पतालों में ओपीडी सेवाओं से लेकर वॉर्ड सर्विसेज और मरीजों की भर्ती, ऑपरेशन थिएटर, रेडियोलॉजिकल जांचें आदि बाधित हो गई हैं. यहां तक कि टर्शियरी केयर वाले बड़े अस्‍पतालों में भी इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को बिना ट्रीटमेंट के वापस घर लौटना पड़ रहा है.

पिछले चार दिनों से देशभर में डॉक्‍टरों के विरोध प्रदर्शन, कैंडल मार्च और हड़ताल के बावजूद भी मांगों की सुनवाई न होने के चलते आने वाले दिनों में भी अस्‍पतालों में मरीजों का इलाज प्रभावित होने वाला है. इतना ही नहीं हड़ताल के साथ-साथ छुट्टियां भी पड़ने से इलाज के इंतजार में बैठे मरीजों की तकलीफ बढ़ गई है. लिहाजा मरीजों को आने वाले कुछ दिनों में इलाज मिलने में भी दिक्‍कतें आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें 

Ground Report: हड़ताल है या अन्‍याय! एम्‍स-सफदरजंग में तड़प रहे मरीज, हाल देखकर नहीं रोक पाएंगे आंसू

20 अगस्‍त तक हो सकती है मुश्किल
15 अगस्‍त की छुट्टी के बाद 16 अगस्‍त को शुक्रवार को अस्‍पताल खुलेंगे लेकिन इस दिन डॉक्‍टरों की हड़ताल उग्र रूप ले सकती है, वहीं 17 अगस्‍त को भी डॉक्‍टरों की हड़ताल के जारी रहने की संभावना है. इसके बाद रविवार और रक्षाबंधन की छुट्टी के चलते अस्‍पतालों में इलाज मिलना काफी मुश्किल होगा. लिहाजा मरीजों के लिए ये कुछ दिन परेशानी भरे रह सकते हैं.

दिल्‍ली में इन अस्‍पतालों में है हड़ताल
देशभर में डॉक्‍टरों की रेजिडेंट डॉक्‍टर एसोसिएशनें हड़ताल पर हैं, ऐसे में देश में करीब 40 से ज्‍यादा अस्‍पतालों में इलाज मिलना काफी मुश्किल हो रहा है. सिर्फ दिल्‍ली की ही बात करें तो डेढ़ दर्जन से ज्‍यादा अस्‍पतालों, एम्‍स, सफदरजंग अस्‍पताल, आरएमएल अस्‍पताल, हेडगेवार अस्‍पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, इहबास अस्‍पताल, दिल्‍ली स्‍टेट कैंसर इंस्‍टीट्यूट, एलएनजेपी, हिंदुराव अस्‍पताल, इंदिरा गांधी अस्‍पताल में डॉक्‍टर हड़ताल पर हैं और मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है.

इन अस्‍पतालों में जाने से बचें मरीज
. एम्‍स दिल्‍ली
. एम्‍स पटना
. एम्‍स भोपाल
. एम्‍स भुवनेश्‍वर
. निमहंस
. आईएमएस बीएचयू
. केजीएमयू लखनऊ
. एम्‍स बीबीनगर
. तेलंगाना जूडा
. एम्‍स कल्‍याणी
. पीजीआईएमएस रोहतक
. एम्‍स ऋषिकेश
. ईएसआई पीजीआईएमएसआर दिल्‍ली
. एसएमएस अस्‍पताल जयपुर
. पीजीआई चंडीगढ़

ये भी पढ़ें 

Nirbhaya 2.0: 15 अगस्‍त तक का अल्‍टीमेटम, दिल्‍ली से लेकर कोलकाता तक दहाड़ रहे डॉक्‍टर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/patients-avoid-to-go-in-these-hospitals-for-opd-ot-and-diagnosis-services-till-next-some-days-as-doctors-on-strike-for-kolkata-rape-and-death-case-8601854.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version