Home Lifestyle Health मलाइका अरोड़ा की ग्लोइंग और टाइट स्किन का मिल गया राज, सुबह-सुबह...

मलाइका अरोड़ा की ग्लोइंग और टाइट स्किन का मिल गया राज, सुबह-सुबह पीती हैं ये खास ड्रिंक, बनाने के लिए चाहिए बस 3 चीज

0


मलाइका अरोड़ा अपनी बॉडी और स्किन को परफेक्ट बनाने के लिए काफी मेहनत करती हैं. जवान रहने के लिए वो अपने डाइट में कई ड्रिंक को भी शामिल करती हैं और वर्कआउट में तो उनकी मेहनत को सबने ही देखा है. वो अपनी अधिकतर एक्सरसाइज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. मलाइका के द्वारा बनाई गई एक खास ड्रिंक काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने मॉर्निंग डोस में विटामिन शॉट को बनाते हुए दिखाई दे रही हैं.

स्किन के लिए विटामिन-सी बेहद जरूरी है. यह स्किन को चमकदार और स्वस्थ बनाने का काम करता है.
एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह स्किन को डैमेज होने से बचाता है, अगर आपकी स्किन डैमेज है तो उसे सुधारने का काम करता है. इसके अलावा यह फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करता है और स्किन को हाइड्रेटेड करता है. अगर आपकी स्किन डल हो गई है तो यह उसे इवन करने का भी काम करता है.

सर्द पड़ चुकी नसों में बिजली सी करंट दौड़ा सकती है जापान की यह हर्बल टी, लिवर के लिए भी अमृत, दिमाग को भी रखेगा चौकन्ना

मलाइका अरोड़ा की विटामिन-सी शॉट बनाने की रेसिपी
– आंवला
-1 इंच हल्दी की गांठ
– 1 इंच साइज का अदरक
– काली मिर्च
– पानी
– 1/2 एप्पल साइडर विनेगर
– अब सभी को जूसर में डालकर जूस बना लें.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-malaika-arora-vitamin-c-shot-for-skin-and-hair-health-know-simple-recipe-8833989.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version