Home Lifestyle Health महाकुंभ में स्नान से बढ़ती है इम्यूनिटी? क्या हैं इसके वैज्ञानिक फायदे?...

महाकुंभ में स्नान से बढ़ती है इम्यूनिटी? क्या हैं इसके वैज्ञानिक फायदे? रिसर्च में जुटे BHU के वैज्ञानिक

0


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Mahakumbh Bath Scientific Benefits: महाकुंभ में स्नान के वैज्ञानिक फायदे पर BHU के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे की टीम रिसर्च कर रही है. एंटीबॉडी और डीएनए टेस्ट के जरिए इम्यूनिटी और जनसंख्या का अध्ययन किया जा रहा ह…और पढ़ें

X

महाकुंभ में स्नान करने वालो पर रिसर्च कर रहे बीएचयू के वैज्ञानिक

हाइलाइट्स

  • BHU के वैज्ञानिक महाकुंभ स्नान के फायदे पर रिसर्च कर रहे हैं.
  • एंटीबॉडी और डीएनए टेस्ट से इम्यूनिटी का अध्ययन हो रहा है.
  • 7 फरवरी को सैम्पलिंग का काम पूरा होगा.

अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: महाकुंभ में स्नान के लिए हर दिन लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं. देश के अलग अलग हिस्सों के साथ विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ वहां देखी जा रही है. शाही स्नान के दिन यह आंकड़ा करोड़ों  में पहुंच रहा है.महाकुंभ स्नान के क्या फायदे हैं, क्या इससे इम्यूनिटी बढ़ती है. ऐसे में महाकुंभ नहाने के साइंटिफिक फायदे को लेकर भी BHU के वैज्ञानिक रिसर्च में जुटे हुए हैं. बीएचयू के वैज्ञानिकों की टीम महाकुंभ में स्नान किए श्रद्धलुओं की एंटीबॉडी टेस्ट कर रही है. बीएचयू के जीव वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे की अगुवाई में 5 सदस्यीय टीम इस काम में जुटी हुई है. वैज्ञानिकों की यह टीम तीन अलग अलग दिनों में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का स्लाइवा और एंटीबॉडी टेस्ट के सैम्पल ले रही है. 7 फरवरी को सैम्पलिंग का यह काम पूरा हो जाएगा.

कर रही एंटीबॉडी टेस्ट

प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए करोड़ों लोग देश के कोने कोने से आ रहे हैं. ऐसे में हम लोग इस रिसर्च को दो तरीके से कर रहे हैं. इस जिसमें एंटीबॉडी टेस्ट किया जा रहा है. जिससे ये पता चलेगा कि लोगों में कितनी इम्युनिटी है. यह इम्युनिटी कोविड के साथ अन्य रोगों से लड़ने के लिए भी हमारे शरीर को मदद करेगी.

6 महीने बाद आएगी फाइंडिंग

इसके अलावा दूसरे टेस्ट के जरिए रैंडम सैम्पलिंग से यह पता भी लगाया जा रहा है कि भारत में कितने फीसदी लोगो का डीएनए एक जैसा है. इन रिपोर्ट की फाइंडिंग अगले 6 से 7 महीनों में सामने आएगी. बताते चलें कि इस रिसर्च के तहत टोटल डीएनए के कितने फीसदी लोग यहां पहुंचे हैं. इसका ठीक ठीक पता लगाया जायेगा. इसके लिए 25 हजार लोगों के डीएनए सैम्पलिंग की मदद भी ली जाएगी.

homelifestyle

महाकुंभ में स्नान से बढ़ती है इम्यूनिटी? क्या हैं इसके वैज्ञानिक फायदे?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-scientific-benefits-of-mahakumbh-bath-bhu-conducting-antibody-and-dna-tests-local18-9013941.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version