Last Updated:
डॉ. आरबीएन पांडेय ने कहा कि शतावरी की सबसे बड़ी विशेषता यह पेट की आंतरिक परत की रक्षा कर अल्सर के संभावना को दूर करती हैं. शतावरी में सैपोजेनिन नामक तत्व शरीर की प्रतिरक्षा कोशिकाओं को सक्रिय करता है, जिससे इम्…और पढ़ें
एक्सपर्ट के मुताबिक, इसमें प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स, फोलेट, बी-विटामिन, कैल्शियम, आयरन आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसको स्वास्थ्य टॉनिक भी कहा जाता है. यह पाचन तंत्र के लिए बेहद उपयोगी है. यह पेट में बलगम को बढ़ाकर पाचन क्रिया को संतुलित करती है. जिसकी वजह से गैस, अपच, पेट फूलना और कब्ज जैसी समस्याओं से निजात मिलती है.
शांति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. आरबीएन पांडेय ने कहा कि शतावरी की सबसे बड़ी विशेषता यह पेट की आंतरिक परत की रक्षा कर अल्सर के संभावना को दूर करती हैं. शतावरी में सैपोजेनिन नामक तत्व शरीर की प्रतिरक्षा कोशिकाओं को सक्रिय करता है, जिससे इम्युनिटी पावर बढ़ता है. शतावरी एक प्राकृतिक एडाप्टोजेन है, जो मानसिक तनाव और चिंता के प्रभाव को कम करने में रामबाण है. यह अनिद्रा की समस्या को दूर करने में भी सहायता करता है.
दिल को मजबूत करता है ये पौधा
शतावरी कोलेस्ट्रॉल स्तर को नियंत्रित करने और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाकर दिल को मजबूती देती हैं. इसके नियमित सेवन से हृदय रोगों की संभावना कम होती है. शतावरी का उपयोग महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी समस्या को दूर करती हैं. यह पीएमएस (PMS) के लक्षणों को कम कर गर्भवती महिलाओं के लिए एकदम फायदेमंद है. यह स्तनपान कराने वाली माताओं में दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने में भी सफल हैं.शतावरी का सेवन पाउडर दूध या शहद के साथ किया जा सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amazing-benefits-of-shatavari-for-womens-health-check-details-local18-9599701.html