Home Lifestyle Health ये जंगली घास दवाइयों का है बाप, विटामिन से भरपूर, बुखार से...

ये जंगली घास दवाइयों का है बाप, विटामिन से भरपूर, बुखार से लेकर डिप्रेशन में रामबाण इलाज

0


Last Updated:

पीलीभीत के वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य  डॉ. आदित्य पांडेय ने Bharat.one से कहा कि यह सूजन, बुखार, बालों को घना और काला बनाने के साथ-साथ डिप्रेशन में भी फायदेमंद होता है.

पीलीभीत. भले ही ज़माना लगातार आधुनिकता की ओर जा रहा हो मगर भारत ही नहीं पूरी दुनिया वैदिक काल के तौर तरीकों की ओर लौट रही है. आज के दौर में अधिकांश लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए आयुर्वेद को सबसे मुफ़ीद मान रहे हैं. यह जरूरी नहीं ज़रूरी दवाएं किसी खास या फिर दुर्लभ जड़ी बूटी के रूप में ही पाई जाती हैं. कई बार मामूली सी नजर आने वाली खरपतवार भी किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं होती.

आमतौर पर सालभर घरों और खेतों में अलग-अलग तरह की खरपतवार उगती रहती हैं. इनमें से कई खरपतवार मुफ्त में ही दवा का काम करती हैं. ऐसा ही एक खरपतवार है कृष्णनील, जो कई रोगों में कारगर साबित होता है. पीलीभीत के वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य  डॉ. आदित्य पांडेय ने Bharat.one को बताया कि आयुर्वेद के अनुसार, प्रकृति की हर चीज किसी न किसी काम आती है.  यह बात खरपतवारों पर भी लागू होती है.

औषधीय गुणों से भरपूर
आदित्य पांडेय ने बताया कि हम अक्सर अपने घरों और खेतों में उगे अनचाहे पौधों को उखाड़ फेंकते हैं. लेकिन इनमें से कई पौधे औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. कृष्णनील भी ऐसा ही एक पौधा है, जिसका वैज्ञानिक नाम इंडिगोफेरा टिंक्टोरिया (Indigofera tinctoria)है. यह कई रोगों में फायदेमंद साबित होता है. हालांकि, कुछ छोटे जानवरों के लिए यह जहरीला हो सकता है. इसलिए बिना आयुर्वेदाचार्य या डॉक्टर की सलाह के इसका उपयोग न करें. यह सूजन, बुखार, बालों को घना और काला बनाने के साथ-साथ डिप्रेशन में भी फायदेमंद होता है.

ऐसे करें इस्तेमाल
मेहंदी के साथ मिलाकर बालों में लगाने से यह बालों के लिए लाभकारी होता है. इसका पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाने से दाद-खाज में आराम मिलता है. विशेषज्ञ की सलाह पर इसका उपयोग लिवर, बुखार और डिप्रेशन के इलाज में भी कारगर होता है. हालांकि, आंतरिक उपयोग के मामले में बिना डॉक्टर की सलाह के इसका उपयोग खतरनाक हो सकता है. सभी से अपील है कि अपने दैनिक जीवन में घरेलू नुस्खे और आयुर्वेद को शामिल करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये जंगली घास दवाइयों का है बाप, बुखार से लेकर डिप्रेशन में रामबाण इलाज

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-this-grass-is-like-a-panacea-or-miracle-cure-for-everything-from-fever-to-depression-local18-9589500.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version