Home Lifestyle Health ये डॉक्टर अपनी कमाई का 25% हिस्सी गरीबों की मदद में लगाते...

ये डॉक्टर अपनी कमाई का 25% हिस्सी गरीबों की मदद में लगाते हैं, फ्री में इलाज भी करते

0


क्या आपने सुना है कि कोई चिकित्सक अपनी कमाई का 25% हिस्सा दूसरों को दे देता हो? अगर नहीं सुना है, तो हम आपको मऊ जनपद के एक ऐसे 25 वर्षीय महिला चिकित्सक की कहानी बता रहे हैं, जो अपनी कमाई का 25% हिस्सा गरीब और असहाय लोगों को दान कर देती हैं तथा उनके इलाज पर खर्च कर देती हैं. Bharat.one से बातचीत करते हुए डॉक्टर अर्पिता सिंह ने बताया कि वह एक अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाती हैं, जिसका नाम “प्रभात” है. उनके यहां ऐसे बुजुर्गों का अल्ट्रासाउंड निशुल्क किया जाता है, जो गरीब और असहाय हैं, जिनके पास आगे-पीछे कोई नहीं होता.

निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा
जो लोग पेट संबंधित बीमारी से परेशान हैं, वे बेहतर इलाज कराने के लिए प्रभात अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर अपना निशुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकते हैं, जिससे उनका बेहतर इलाज हो सके. डॉ. अर्पिता सिंह ने यह भी बताया कि वह हर महीने वृद्ध आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों के लिए कुछ ना कुछ दान करती रहती हैं. वहां जाकर वह लंच पैकेट और फल वितरित करती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बुजुर्गों की सेवा करने की प्रेरणा उन्हें अपने माता-पिता और गुरु से मिली.

सेवा का अनुभव
वह कहती हैं कि जब भी मैं घर से कभी ट्रेन या बस से सफर करती थी, तो स्टेशनों और बस अड्डों पर गरीब और असहाय बुजुर्गों को देखकर परेशान होने लगती थी. यह सोचकर मैं अंदर ही अंदर दुखी होती थी कि जिन माता-पिता ने अपने बच्चों को पाल-पोष कर बड़ा किया होगा, आज उनके बच्चे उन्हें ऐसे हालात में छोड़ दिए हैं.

सेवा का संकल्प
मैं तभी से यह सोच चुकी थी कि जब भी कभी इस काबिल बनूंगी, तो मैं बुजुर्गों की सेवा अवश्य करूंगी. ईश्वर ने मुझे आज ऐसे काबिल बनाया है कि मैं बुजुर्गों की सेवा कर सकूं. इसलिए प्रत्येक महीने वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्ग माता-पिता के समान लोगों का मान-सम्मान करती रहती हूं और उन्हें कुछ न कुछ भेंट करती हूं. मैं ऐसे बुजुर्गों का निशुल्क अल्ट्रासाउंड भी करती हूं, जो गरीब और असहाय हैं. पैसा तो जिंदगी में कमाना ही है, लेकिन अगर कुछ बुजुर्गों की सेवा करके पुण्य कमा लिया जाए, तो बेहतर ही रहेगा. मेरे इसी सेवा के कारण बुजुर्गों का आशीर्वाद मेरे ऊपर बना रहता है, और मैं अपने जीवन में अपनी कामयाबी को हासिल करती जा रही हूं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-free-treatment-by-doctor-spent-25-percent-earning-for-poor-stomach-patient-sa-local18-8798313.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version