Friday, October 3, 2025
26 C
Surat

ये 3 फल हैं सबसे ताकतवर, इनका पाउडर बीमारियों का बन जाता है काल, एम्स के डॉक्टरों ने भी माना रामबाण three magical fruits in ayurveda amla harad baheda health benefits trifala use


Three magical fruits for health: अगर आपसे 3 सबसे ताकतवर फलों के नाम पूछे जाएं तो संभव है आप सेब, संतरा, कीवी, एवाकोडो या कुछ और फलों के नाम बताएं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आयुर्वेद के अनुसार इनमें से कोई भी फल उन तीन फलों में शामिल नहीं हैं जो सबसे पॉवरफुल हैं और औषधीय फल कहलाते हैं. शरीर को अंदर से पोषण देने के साथ ही बीमारियों को दूर रखने का काम करने वाले वे 3 फल हैं आंवला, हरड़ और बहेड़ा.

आयुर्वेद में आंवला, हरड़ और बहेड़ा को वात, पित्त और कफ नाशक फल माना जाता है. ये तीनों फल शरीर में इन तीनों को बेलेंस कर न केवल पूरे स्वास्थ्य को बेहतर करते हैं बल्कि दुनिया में पाई जाने वाली आधी से ज्यादा बीमारियों को शरीर के अंदर घुसने भी नहीं देते. इन तीनों का ही पाउडर त्रिफला कहलाता है, जिसे आयुर्वेद में सबसे भरोसेमंद इलाज के रूप में जाना जाता है.

क्या होता है इन तीनों फलों में?

आंवला – यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है और इसमें विटामिन सी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. यहां तक कि एक आंवला में कई संतरों के बराबर विटामिन सी होता है.यह पित्तनाशक है.

हरड़- हरड़ में ऐसा गुण होता है जो शरीर को पुनजीर्वित करने का काम करता है और यह पाचन तंत्र को बेहतर करता है. आज दुनिया में आधे से ज्यादा बीमारियां पेट से जुड़ी होती हैं, जिन्हें रोकने में हरड़ कारगर है.यह वातनाशक है.

बहेड़ा- बहेड़ा कफ नाशक है और शरीर के रेस्पिरेटरी सिस्टम के लिए बेहद फायदेमंद और जहरीले तत्वों को दूर करने की क्षमता रखता है.

क्या कहते हैं आयुर्वेदाचार्य
फरीदाबाद स्थित प्राकृतिक चिकित्सक मेहर सिंह कहते हैं कि आयुर्वेद का मूल सिद्धांत है शरीर में वात, पित्त और कफ का संतुलन बनाए रखना. ज्यादातर औषधियां इनमें से एक या दो तत्वों पर काम करती हैं लेकिन एक त्रिफला ही है जो इन तीनों को संतुलित करता है. सबसे खास बात है कि यह किसी भी प्रकृति के व्यक्ति द्वारा सेवन किया जा सकता है, इसका सभी को फायदा ही मिलता है. आयुर्वेद वैसे भी कहता है कि स्वास्थ्य का मतलब रोग से मुक्ति नहीं है, बल्कि रोग को आने ही न देना और शरीर, मन व आत्मा का संतुलन बैठाना है, जिसका काम त्रिफला करता है.

त्रिफला क्या काम करता है?
.यह शरीर की अंदर से सफाई करता है, जहरीले तत्वों को शरीर से बाहर निकालता है.
. कोशिकाओं का पोषण करता है.
. रोगों से लड़ता है.
. मानसिक शांति और ऊर्जा देता है.
. यह एक उपचार नहीं है बल्कि पूरी जीवनशैली है.

ये हैं त्रिफला के फायदे
. कब्ज में राहत देता है
. शरीर को डिटॉक्स करता है
. पाचन शक्ति मजबूत करता है
. गैस और अपच को दूर करता है
. मुंह की सफाई करता है
. आंखों की रोशनी बढ़ाता है
. त्वचा पर चमक लाता है
. डायबिटीज और मोटापा घटाता है

एम्स के डॉक्टरों ने भी माना इसे रामबाण
एक सवाल के जवाब में एम्स के आरपी सेंटर के पूर्व चीफ डॉ. जेएस तितियाल ने कहा कि त्रिफला को आयुर्वेद उपयोगी मानता है और यह संभव है कि यह बहुत कारगर है. यहां तक कि आंखों की बीमारियों जैसे कंजक्टिवाइटिस आदि में त्रिफला के पानी से आंखों को धोने के लिए कहा जाता है, इसका असर भी होता है.

वहीं एम्स के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस न्यूरोलॉजी की हेड डॉ. मंजरी त्रिपाठी ने कहा कि योग, आयुर्वेदिक जीवनशैली आज न्यूरो संबंधी रोगों में काफी कारगर है. योग निद्रा सहित कई योगों को लेकर एम्स में रिसर्च भी हुए हैं, वहीं त्रिफला आदि आयुर्वेदिक औषधियां भी रोगों के निदान में सहयोग करने के साथ ही क्वालिटी ऑफ लाइफ को बेहतर बनाती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-3-magical-fruits-in-ayurveda-control-vata-pitta-kapha-aiims-doctors-also-find-amla-harad-baheda-trifala-powder-best-for-health-ws-kln-9694161.html

Hot this week

यही समय है, सही समय है… बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले- वापस लो पाक अधिकृत कश्मीर

https://www.youtube.com/watch?v=jhIUQboA0aYधर्म बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर यात्रा...

करवाचौथ सरगी की परंपरा, नियम और भावनात्मक महत्व जानें.

Last Updated:October 03, 2025, 16:59 ISTकरवाचौथ पर सरगी...

Topics

यही समय है, सही समय है… बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले- वापस लो पाक अधिकृत कश्मीर

https://www.youtube.com/watch?v=jhIUQboA0aYधर्म बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर यात्रा...

Rajasthan famous Kachri pickle, which remains safe for a long time, learn how to prepare it

Last Updated:October 03, 2025, 18:52 ISTKaacahri Pickle Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img