Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

विटामिन डी की कमी से हो सकता है अंधापन, 70 फीसदी लोगों में इसकी कमी, 5 बातों का ध्यान रखें, कभी नहीं होगी कमी


Last Updated:

Vitamin D Deficiency: विटामिन डी हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है, इसकी कमी से कई तरह की बीमारियां होती है. अगर ज्यादा कमी हो जाए तो इससे अंधापन भी हो सकता है. देश में 70 फीसदी लोगों को विटामिन डी की कमी होती है. लेकिन यदि आप इन 5 बातों का ध्यान रखेंगे तो कभी भी विटामिन डी की कमी नहीं होगी.

विटामिन डी की कमी से हो सकता है अंधापन, 70 फीसदी लोगों में इसकी कमीविटामिन डी की कमी से अंधापन.
Vitamin D Deficiency: भारत में सूरज की रोशनी की कोई कमी नहीं है, इसके बावजूद भारत में लगभग 70 प्रतिशत आबादी को विटामिन डी की कमी है. कई लोग सोचते हैं कि विटामिन डी सिर्फ हड्डियों, धूप या मूड से जुड़ा होता है लेकिन शोध बताते हैं कि विटामिन डी की कमी यदि ज्यादा हो गई तो इससे अंधापन भी आ सकता है. कुछ मामलों में स्थायी दृष्टि हानि तक हो सकती है. भले ही सिर्फ विटामिन डी की कमी से सीधे अंधापन बहुत कम होता है लेकिन अगर विटामिन डी की कमी को नजरअंदाज कर दिया जाए तो इससे जुड़ी गंभीर आंखों की बीमारियों का खतरा और बढ़ जाती है. इसलिए विटामिन डी की कमी को सही ढंग से पहचानना और समय पर इसकी कमी को पूरा करना जरूरी है.

विटामिन डी की कमी आंखों को कैसे प्रभावित करती है

टीओआई की खबर के मुताबिक विटामिन डी की कमी का सीधा संबंध आंखों से जुड़ा हुआ है. विटामिन डी आंखों की रक्त वाहिकाओं को हेल्दी रखता है और इसमें सूजन नहीं होने देता है. इससे रेटिना सुरक्षित रहती है. वही विटामिन डी आंखों में ड्राइनेस नही होने देता. विटामिन डी का स्तर अगर बहुत कम हो जाए, तो यह आंखों में कई खतरनाक बीमारियां दे सकता है. इससे डायबिटिक रेटिनोपैथी, उम्र से जुड़ी मैक्यूलर डिजनरेशन, यूवाइटिस (आंख के भीतर सूजन) और ड्राई आई डिजीज हो सकता है. अगर रेटिनोपैथी हो गया तो यह बहुत खतरनाक होता है. इसे कतई नजरअंदा न करें.

5 बातों का ध्यान रखें

1. रेटिना की जांच : अगर आंखों में दिक्कत हो तो सबसे पहले विटामिन डी की जांच कराएं और अगर विटामिन डी की कमी है तो रेटिना की जांच कराएं. जिन लोगों को डायबिटीज है उन्हें रेटिना की जांच सबसे पहले कराना चाहिए. विटामिन डी सप्लीमेंट से इसमें सुधार आ सकता है.लेकिन अगर पुराना नुकसान है तो सप्लीमेंट काम नहीं करेगा. इसके लिए आपको डॉक्टर से दिखाना अत्यंत जरूरी है.

2. अन्य तत्वों से संतुलन जरूरी-विटामिन डी कई अन्य पोषक तत्वों से सीधा जुड़ा होता है. अगर शरीर में कैल्शियम ज्यादा हो या किडनी ठीक से काम न कर रही हो, तो ज्यादा विटामिन डी लेने से टिशूज में कैल्शिफिकेशन हो सकता है, जो आंखों की रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए विटामिन डी सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

3. बिना डॉक्टरों की सलाह दवा नहीं : विटामिन डी का सप्लीमेंट सबके लिए सही नहीं है. जिन लोगों को विटामिन डी रिसेप्टर या मेटाबोलिज्म के लिए जीन में बदलाव होते हैं, उन्हें विटामिन डी सप्लीमेंट नुकसान कर सकता है. वहीं गहरे रंग की त्वचा, मोटापा या कुछ अन्य स्वास्थ्य स्थितियों सप्लीमेंट की खुराक को अधिक सावधानी से तय करते हैं. इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के बहुत बड़ी खुराक से बचें.

4. धूप से बढ़कर कुछ नहीं: विटामिन डी के लिए धूप से बढ़कर कुछ नहीं है. आज अधिकांश लोग खुद को अंदर ही सिमट कर रख लिया है. घर में सोना, खाना और फिर ऑफिस में बैठना. इसके अलावा न तो खेल-कूद में वे बाहर निकलते न ही वॉक करने. कोई काम भी आजकल बाहर का नहीं करते. अगर खाली समय मिलता तो इसमें वे मोबाइल पर पसंदीदा चीजें देखते हैं. ऐसे में कम से कम 20 मिनट धूप में अवश्य रहे. इस तरह की धूप का चयन करे जो न बहुत ज्यादा तेज हो न कम हो. 11 से 12 बजे के आसपास की धूप विटामिन डी के लिए सबसे अच्छी होती है.

5. विटामिन डी से भरपूर डाइट-विटामिन डी का सबसे बड़ा स्रोत धूप ही है. धूप को सीधा हमारी स्किन अवशोषित कर लेती है. लेकिन कुछ फूड भी हैं जिनसे विटामिन डी लिया जा सकता है. इनमें मशरूम, सरसो के बीज या सरसो का साग, एवोकाडो, अंडा आदि प्रमुख है. अंडे का जो जर्दी वाला भाग होता है, उसमें विटामिन डी को प्राप्त किया जा सकता है. इसके साथ ही सूरजमुखी के बीज, मीट आदि में भी विटामिन डी होता है.

authorimg

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

विटामिन डी की कमी से हो सकता है अंधापन, 70 फीसदी लोगों में इसकी कमी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-vitamin-d-deficiency-can-cause-of-blindness-but-5-remedies-prevent-from-diseases-ws-ln-9642740.html

Hot this week

Topics

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img