Home Lifestyle Health वेज या नॉन वेज? मीट-फिश और अंडे जल्दी ला सकते हैं बुढ़ापा,...

वेज या नॉन वेज? मीट-फिश और अंडे जल्दी ला सकते हैं बुढ़ापा, जानें डॉक्टर की सलाह

0


All About Veg Food Vs Non Veg Food: वेज या नॉनवेज, कौन सा फूड्स सबसे बेहतर है, इसे लेकर अक्सर लोगों के बीच कंफ्यूजन रहती है. कोई वेज फूड्स के फायदे गिनाता है तो कोई नॉनवेज को बहुत सेहतमंद बताता है. मीट, फिश और अंडे का इस्तेमाल आजकल ट्रेंड में है. लोगों का मानना है कि इनका सेवन काफी हेल्दी होता है. आइए आपको बताते हैं कि ट्रेंडी डाइट सेहत के लिए कितनी नुकसानदायक भी साबित हो सकती है.

डॉक्टरों ने डाइट को लेकर चल रहे नए ट्रेंड के बारे में चेतावनी दी है. उनका मानना है कि यह ट्रेंडी डाइट हार्ट संबंधी बीमारी और डिमेंशिया यानी दिमाग की क्षमता में लगातार कमी का कारण बन सकती है.

दरअसल, मांसाहारी आहार में केवल मीट, फिश और अंडे का सेवन शामिल होता है. फिटनेस के दीवानों का मानना है कि इस डाइट के लेने से उन्हें वजन कम करने में मदद मिलती है. यही नहीं, वह पहले से अधिक स्वस्थ भी महसूस करते हैं. इस डाइट में प्रोटीन की मात्रा भी भरपूर होती है जिसमें सभी तरह से जरूरी अमीनो एसिड भी मिल जाते हैं.

हालांकि, लोगों के दावे के विपरीत डॉक्टर और एक्सपर्ट की इस डाइट को लेकर राय बिलकुल जुदा है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि मांस को अधिक खाने से हाई कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की संभावना अधिक होती है जिससे दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. विशेषज्ञों का मुताबिक, केवल मांस आधारित आहार खाने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा ये डाइट शरीर में सूजन और बुढ़ापे को भी बढ़ावा देने वाले हो सकते हैं.

वहीं, कुछ एक्सपर्ट और डॉक्टरों ने सिर्फ मांसाहार करने को लेकर चिंता जताई है. मांसाहारी जीवनशैली कोलेस्ट्रॉल के स्तर में इजाफा करती है जो आगे चलकर कोरोनरी आर्टरी संबंधी बीमारियों का जोखिम बढ़ा सकता है. इसके अलावा इससे कार्डियो फाइब्रोसिस का खतरा भी बढ़ सकता है. यानी सेहत के लिए सिर्फ ट्रेंड कर रही डाइट को फॉलो करने की जगह संतुलित आहार बेहद महत्वपूर्ण होता है.  (IANS से इनपुट के साथ)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-veg-or-non-veg-food-which-is-best-for-our-body-excess-meat-and-egg-is-not-good-for-you-nowdays-know-from-expert-8662673.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version