Home Lifestyle Health सर्दियों में नानी-दादी के ये 5 खास लड्डू…. बनाएं शरीर को गर्म...

सर्दियों में नानी-दादी के ये 5 खास लड्डू…. बनाएं शरीर को गर्म और तंदरुस्त, बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों के लिए खास

0


Last Updated:

सर्दियों में खाने की चीज़ों में सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत और ताकत भी महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में नानी-दादी के बनाए लड्डू ठंड के मौसम में हमारी सेहत और ऊर्जा दोनों बनाए रखते हैं. ये लड्डू न केवल स्वाद में लाजवाब होते हैं, बल्कि शरीर को गर्म रखने, जोड़ों और त्वचा की देखभाल करने और ऊर्जा देने में भी मदद करते हैं. आइए जानते है इनके फायदे..

सर्दी के मौसम में घरों में सबसे प्यारी खुशबू नानी-दादी के बनाए लड्डुओं की होती है. पुराने समय में ये लड्डू सिर्फ स्वाद के लिए नहीं बल्कि शरीर को गर्मी और ताकत देने के लिए भी बनाए जाते थे. आइए जानते हैं ऐसे 5 खास लड्डू जो सर्दियों में ज़रूर बनाने चाहिए.

सर्दियों में तिल और गुड़ का मेल सबसे बेहतरीन माना जाता है. तिल को हल्का भूनकर गुड़ के शीरे में मिलाया जाता है और गरम-गरम छोटे-छोटे लड्डू बना लिए जाते हैं. ये लड्डू शरीर को गर्म रखते हैं और त्वचा को निखार देते हैं.

कद्दूकस नारियल, सूखे मेवे और कंडेंस्ड मिल्क से बने ये लड्डू एनर्जी से भरपूर होते हैं. हल्के घी में भुने बादाम-काजू और नारियल की खुशबू इन लड्डुओं को खास बनाती है. बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक, सभी के लिए यह लड्डू सर्दियों की मीठी सौगात है.

बाजरे का आटा, गुड़ और घी मिलकर ऐसा स्वाद देते हैं जो सर्दियों में शरीर को अंदर से ताकत देता है. घी में भुने बाजरे की खुशबू और गुड़ का स्वाद इसे और खास बनाता है. जोड़ों के दर्द से राहत पाने और ठंड में ऊर्जा बनाए रखने के लिए ये लड्डू बेहतरीन हैं.

मेथी दाना पाउडर, गेहूं का आटा, गुड़ और सूखे मेवों से बने ये लड्डू सर्दियों की सेहत का राज़ हैं. मेथी शरीर को अंदर से गर्म रखती है और जोड़ों के दर्द में बहुत फायदेमंद है. नानी-दादी हमेशा कहती थीं कि सुबह खाली पेट एक मेथी लड्डू रोज़ खाना चाहिए.

अलसी के बीज, गुड़ और घी से बने ये लड्डू स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बेहद सेहतमंद भी हैं. अलसी में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड कोलेस्ट्रॉल कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है. सर्दी में रोज़ एक लड्डू खाने से शरीर में ताकत और गर्मी दोनों बनी रहती है.

इन पारंपरिक लड्डुओं में सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि पुरानी पीढ़ियों की समझ और सेहत का राज़ छिपा है. नानी-दादी के बनाए ये लड्डू ठंड में हमें मजबूत, ऊर्जावान और खुश रखते हैं. इस सर्दी, ज़रूर बनाएं और घर भर में उनकी मिठास फैलाएं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दियों में खाएं ये 5 लड्डू, बढ़ाएं ताकत और बनाए सेहत, हर उम्र के लिए खास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-5-special-laddoo-by-nani-dadi-reveal-secret-of-health-and-energy-in-winter-know-benefits-local18-ws-kl-9849363.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version